CM का बीजेपी पर बड़ा हमला : पीएम आवास पर भूपेश बघेल ने पूछा – क्या भाजपा हमारे हितग्राही सर्वे का समर्थन करती है?
रायपुर. पीएम आवास के मुद्दे पर भाजपा के विधानसभा घेराव पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सीधा सवाल किया है कि क्या भाजपा हमारे हितग्राही सर्वे का समर्थन करती है? या हमारे निर्णय के खिलाफ धरना कर रहे हैं?
विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश ने कहा, आज भाजपा के हमारे साथी विधानसभा घेराव कर रहे हैं. 'मोर आवास ल ले लिस भूपेश बघेल' बोलकर हमारी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार हमारी सरकार सभी पात्र लोगों को आवास दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है. हमने 11 लाख से अधिक मकान अभी तक स्वीकृत किए हैं, जो भाजपा के कार्यकाल से अधिक है और इस वर्ष पर्याप्त अलॉटमेंट बजट में रखे हैं.
सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यकाल बढ़ा दिया है, इसलिए ये बेहतर है कि विगत 12 वर्षों से जो लोग और पात्र हो गए हैं, उनको भी इस योजना का लाभ दिलाना चाहते हैं. इसलिए हमने हितग्राहियों का सर्वे करने का निर्णय लिया है. मेरा अब प्रश्न भाजपा से है कि वह घेराव किस बात का कर रहे हैं? उनकी मांग क्या है? अगर घर दो उनकी मांग है तो हमने मना किया है क्या? हमने सेंक्शन भी किया है और अलॉटमेंट भी रखा है. हमारा प्रोग्राम भी कई राज्यों से बेहतर है.
सीएम ने पूछा कि वे लोग (भाजपा) चाहते क्या हैं? मेरा उनसे प्रश्न है कि क्या वे हितग्राही सर्वे के हमारे निर्णय के खिलाफ ये धरना कर रहे हैं. उसके समर्थन में हैं या नहीं, पहले यह बता दें. सदन में तो इस पर समर्थन नहीं दिए. पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिले और जो हमारी स्कीम है, उसका कितना फायदा लोगों को मिला, उसको जानने में जो समर्थन दे रहे हैं. सीएम ने कहा, वे लोग कंफ्यूज हैं कि कितने हितग्राही हैं. कोई 16, 12, 7 लाख, सब अलग-अलग बोल रहे हैं. मैंने तो उनको बोला है कि सारे आवेदन मुझको दे दें. मैं सबको सर्वे में शामिल कर लूंगा. मिस कॉल मारना है. आप भी मारकर देखिए. इसमें बिना पात्रता देखे, सिर्फ नंबर बढ़ा रहे हैं.