डॉ. द्विवेदी की घर वापसी : झीरम हमले में बाल बाल बचे शिवनारायण द्विवेदी की कांग्रेस में वापसी, परिहार ने भी छोड़ी आप
रायपुर. कांग्रेस से छात्र राजनीति शुरू करने वाले डॉ. शिवनारायण द्विवेदी भाजपा और आम आदमी पार्टी होते हुए फिर कांग्रेस के लौट आए हैं. साथ ही, अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह परिहार ने भी आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. शीर्ष नेताओं में भ्रष्टाचार के आरोपों को उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह बताई है. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निवास बस्तर बाड़ा में दोनों ने कांग्रेस में वापसी की है.
झीरम घाटी नक्सल हमले के दौरान डॉ. द्विवेदी भी कांग्रेस के काफिले में शामिल थे. झीरम नरसंहार में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की पहली पंक्ति ही नक्सलियों ने खत्म कर दी थी. इस हमले में बाल बाल बचे डॉ. द्विवेदी ने उपेक्षा का आरोप लगाकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.
हालांकि भाजपा से जुड़ने के बाद उन्हें कोई बड़ा पद नहीं मिला था और पिछले साल सितंबर, 2022 में दिल्ली में आप आदमी पार्टी के बड़े नेता व तत्कालीन छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए थे. इसी तरह निगम मंडल में कोई पद नहीं मिलने पर पुष्पेंद्र परिहार भी आप में शामिल हुए थे. अब दोनों नेताओं ने घर वापसी कर ली है.