Begin typing your search above and press return to search.

भ्रष्टाचार की बारात : भ्रष्टाचार की बारात में नाचे भाजयुमो के कार्यकर्ता, कांग्रेस बोली – जनता ने 2018 में निकाल दी थी भाजपा की बारात

भ्रष्टाचार की बारात : भ्रष्टाचार की बारात में नाचे भाजयुमो के कार्यकर्ता, कांग्रेस बोली – जनता ने 2018 में निकाल दी थी भाजपा की बारात
X
By Manoj Vyas

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा के युवाओं ने मंगलवार को भ्रष्टाचार की बारात निकाली. घोड़े पर बैठे दुल्हे के सामने बैंड बाजे की धुन पर युवा नाचते और पैसा उड़ाते दिखे. युवाओं ने राज्य सरकार और संगठन के मंत्री-नेताओं के मुखौटे पहन रखे थे. भाजयुमो के इस प्रदर्शन पर कांग्रेस ने तंज किया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने 2018 में ही भाजपा सरकार की बारात निकाल दी थी. अब 2024 में मोदी सरकार की बारात निकलेगी.

भाजयुमो के युवाओं ने कांग्रेस सरकार के साढ़े चार सालों में कोयला, शराब, चावल, पीएससी, रेत, जमीन आदि के घोटालों के विरोध के रूप में बारात निकाली. घोड़े पर दुल्हे को बैठाया गया. उसके सामने में युवा बैंड बाजे की धुन पर नाच रहे थे. कुछ युवा एक-दूसरे को शराब की बोतल भी दे रहे थे. बारात में युवा मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और पीसीसी के नेताओं के मुखौटे पहने हुए थे. बारात जयस्तंभ चौक से आबकारी मंत्री कवासी लखमा की ओर जा रही थी, जिसे पुलिस ने महतारी चौक के पास रोक दिया. इस दौरान युवाओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई. प्रदर्शन में संजय श्रीवास्तव, गुंजन प्रजापति, उपकार चंद्राकर, रितेश मोहरे, प्रखर मिश्रा, गोविंदा गुप्ता, राहुल राव सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.

पूर्व सीएम रमन सिंह की बारात निकाले भाजपा : धनंजय

भाजयुमो द्वारा सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों के मुखौटे पहनकर भ्रष्टाचार की बारात निकालने पर पीसीसी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज किया है. ठाकुर ने कहा, जनता 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराकर भ्रष्ट भाजपा सरकार की बारात निकाल चुकी है. प्रदेश की जनता रमन सिंह को भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह के नाम से पुकारती है. भाजयुमो को हर साल भ्रष्टाचार के पितामह रमन सरकार की बारात निकालनी चाहिये है.

ठाकुर ने कहा कि 15 साल में भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है. हर विभाग में, हर योजना में सिर्फ कमीशनखोरी भ्रष्टाचार किया. 20 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाकर 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, हजारों करोड़ का धान परिवहन घोटाला, 4400 करोड का शराब घोटाला, 1677 करोड़ रुपए का गौशाला अनुदान घोटाला, दवा घोटाला चरण पादुका घोटाला, मोबाइल घोटाला, सरस्वती साइकिल योजना में घोटाला, स्कूल ड्रेस घोटाला, स्काई वाक घोटाला, एक्सप्रेस-वे घोटाला जैसी बड़ी उपलब्धियां रही हैं.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story