CG कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत : विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ शिकायत लेकर ईओडब्ल्यू पहुंचे भाजपा नेता, एफआईआर की मांग
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ भाजपा मीडिया व विधि विभाग के नेताओं ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दी है. बृहस्पत सिंह के वायरल वीडियो का हवाला देकर भाजपा ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार आर्थिक अपराधों को संस्थागत रूप प्रदान कर रही है.
रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे पीड़ित महिला के पैसे लौटाने के लिए कह रहे हैं. साथ ही, यह भी कह रहे हैं कि फुटकर राशि को रख लो. भाजपा ने इसे इकबाल-ए-जुर्म बताया है. प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने, मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, विधि विभाग के प्रदेश संयोजक जेपी चंद्रवंशी और सह संयोजक बृजेश पांडेय ने मीडिया में आई खबरों और वायरल वीडियो के साथ विधायक बृहस्पत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बता दें कि कुछ दिनों पहले सहकारी बैंक के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने पर विधायक बृहस्पत सिंह विवादों से घिर गए थे. हालांकि उन्होंने कर्मचारी को मिठाई खिलाफ मामले का पटाक्षेप कर दिया था. अब यह नया मामला है, जिसमें उन पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. मीडिया प्रभारी चिमनानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस को जांच कर यह बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में 10 हजार रुपए रिश्वत लेने की किसने अनुमति दी है. विधायक बृहस्पत सिंह को भी यह स्पष्ट करना चाहिए. कितने लोगों से पैसा लिया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में न्याय व्यवस्था इतनी ठप क्यों हो गई है. आगे पढ़ें, भाजपा का पत्र...