Begin typing your search above and press return to search.

ब्रह्मानंद को नहीं ले जा सकी पुलिस: झारखंड पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी, बृजमोहन पहुंचे और अपने साथ ले गए नेताम को

ब्रह्मानंद को नहीं ले जा सकी पुलिस: झारखंड पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी, बृजमोहन पहुंचे और अपने साथ ले गए नेताम को
X
By NPG News

कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतदान होने के तुरंत बाद झारखंड पुलिस की कार्रवाई से बड़ा बवाल हुआ। किलेपार पोलिंग बूथ के बाहर झारखंड पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की, जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घेर लिया। पूर्व मंत्री व उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल वहां पहुंचे और ब्रह्मानंद को अपने साथ ले गए। भाजपा नेताओं ने कहा कि 8 दिसंबर के बाद उन्हें जहां बुलाया जाएगा, लेकर जाएंगे।


आदिवासी बहुल भानुप्रतापपुर सीट पर आज उपचुनाव के अंतर्गत मतदान हुआ। इस दौरान दो खबरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उपचुनाव के लिए मतदान को एक घंटे बचे थे, तभी झारखंड हाईकोर्ट का फैसला आया। हाईकोर्ट ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगा दिया। इस फैसले को लेकर भाजपा के नेता अभी उत्साहित थे, तभी यह खबर आई कि किलेपार मतदान केंद्र के बाहर झारखंड पुलिस ने नेताम को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तब नेताम अपनी गाड़ी में बैठे थे। झारखंड पुलिस ने उन्हें साथ चलने के लिए कहा तो उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले के बारे में बताया। पुलिस ने फैसले की कॉपी मांगी तो नेताम नहीं दे पाए, क्योंकि तब तक फैसले की कॉपी नहीं मिली थी। पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, तब तक माहौल गरमाने लगा था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घेर लिया। इस बीच किसी ने नेताम की ओर चप्पल फेंकी तो कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। यह सब चल रहा था, तभी बृजमोहन अग्रवाल पहुंच गए और नेताम को अपनी गाड़ी में बैठाकर चले गए। देखिए वीडियो...


Next Story