Begin typing your search above and press return to search.

भाजयुमो को यूथ कांग्रेस की चुनौती : वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा - जायज सबूत पेश करें तो साथ लड़ाई लड़ेगी यूथ कांग्रेस

भाजयुमो को यूथ कांग्रेस की चुनौती : वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा - जायज सबूत पेश करें तो साथ लड़ाई लड़ेगी यूथ कांग्रेस
X
By Manoj Vyas

रायपुर. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या की अगवानी में भाजयुमो और भाजपा पीएससी में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर रही है. युवा कांग्रेस ने भाजयुमो के इस घेराव को महज अरण्यरोदन करार दिया है.

भारतीय युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा कि भाजपा और उनकी युवा इकाई भाजयुमो प्रदेश में मुद्दों के दिवालियापन से परेशान है, इसलिए इस प्रकार के अनर्गल प्रलाप करने को मजबूर है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पूर्णतः पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है. इससे परेशान भाजपा ने कभी ED तो कभी IT के सहारे मनगढ़ंत आरोप लगा कर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास किया और अब जब उसमें भी सफलता न मिली तो अब पीएससी पर आरोप लगा कर युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. शायद वे भूल गए कि अब सरकार कांग्रेस की है. हर बात पर कमीशन खाने वाली रमन सरकार साढ़े चार वर्षों पहले जा चुकी है.

सुबोध ने कहा, छत्तीसगढ़ में अब वह दौर न रहा जब गलत स्केलिंग की जाती थी. 50 नंबर के पूर्णांक में 50 से अधिक प्राप्तांक अभ्यर्थी को मिलते थे. राज्यपाल महोदय को पीएससी चेयरमैन को सस्पेंड करना पड़ता हो, 6 बार पीएससी की परीक्षा भ्रष्टाचार की वजह से रद्द करनी पड़ी हो, वर्ष 2003 और 2005 में हुए पीएससी भ्रष्टाचार को कौन भूल सकता है, जब निचले क्रम के अभ्यर्थी को डिप्टी कलेक्टर बना दिया गया था.

सुबोध हरितवाल ने कहा की प्रदेश में मुद्दाविहीन हो चुकी भाजपा और भाजयुमो को हम खुला प्रस्ताव देते हैं कि यदि पीएससी में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर कोई भी जायज तथ्य व सबूत उनके पास हैं तो प्रस्तुत करें, युवा कांग्रेस पूरी ताकत के साथ इस लड़ाई को लड़ेगी.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story