Begin typing your search above and press return to search.

BJP का बूथ मैनेजमेंट: पीएम के मन की बात सुनने बनाई कमेटी, अब सालभर तक 23 हजार से ज्यादा बूथों में हर महीने जुटेंगे युवा

BJP का बूथ मैनेजमेंट: पीएम के मन की बात सुनने बनाई कमेटी, अब सालभर तक 23 हजार से ज्यादा बूथों में हर महीने जुटेंगे युवा
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने के लिए भाजपा ने एक नई कमेटी बनाई है। कमेटी का गठन पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के रूप में किया गया है। इसमें धमतरी के जगदीश रामू रोहरा संयोजक बनाए गए हैं और संजय पांडे, वीरेंद्र साहू, प्रीतेश गांधी, अमित मैशेरी व नितिन राय सह संयोजक बनाए गए हैं। हालांकि, पार्टी का उद्देश्य बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अब एक्टिव करना है।

भाजपा ने 23 हजार से ज्यादा बूथ कमेटियां बनाई है। वन बूथ 20 यूथ का नारा देकर इन बूथ कमेटियों का गठन किया गया है। फिलहाल बड़े आंदोलन, बैठकों आदि में ही बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहती है। अब चुनाव में सालभर का ही समय बचा है, इसलिए 'मन की बात' के बहाने हर महीने युवाओं को इकट्ठा किया जाएगा। इस तरह एक बैठक भी हो जाएगी। साथ ही, केंद्र सरकार के जिन कार्यों को लेकर लोगों तक जाना है, उसके बारे में भी युवा जागरूक हो पाएंगे।


हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात

पीएम नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। वे केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में बताते हैं, तो कोरोना जैसे समय में लोगों को जागरूक करने के लिए भी अपनी बात रखते हैं। इस साल का अंतिम कार्यक्रम 25 दिसंबर को है। इसी दिन पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है। इसी दिन से भाजपा चुनावी तैयारियों के लिहाज से निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को तैयार करने की योजना पर काम कर रही है। यह प्रक्रिया सालभर तक चलेगी। खबर है कि इस संबंध में बैठक का भी आयोजन किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल का फोकस बूथ और शक्ति केंद्र स्तर तक कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने पर है।

Next Story