बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण के मुद्दे पर सदन में दो दिन चर्चा, ऐसा पहली बार; प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण...

Chhattisgarh Vidhabsabha Session 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण के मुद्दे पर पहली बार दो दिन की विशेष सत्र बुलाई गई है। एक और दो दिसंबर को दो दिन तक सभी विधायक आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसमें आदिवासियों को पूर्व की भांति 32% आरक्षण देने की मांग की जाएगी।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत को पत्र लिखकर दो दिन के विशेष सत्र की मांग की थी। इसके बाद राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शाम को विशेष सत्र की अधिसूचना जारी की। राज्यपाल की अधिसूचना के बाद विधानसभा सचिवालय ने एक और दो दिसंबर को विशेष सत्र की सूचना जारी कर दी है।
विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि विशेष सत्र में राज्य सरकार की ओर से जो विषय लाया जाएगा, उस पर चर्चा होगी। इन दो दिनों में प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण या अन्य विषय नहीं लिए जाएंगे।