CG Election 2025: समर्थकों को निकाय चुनाव में नहीं दिला पाए टिकट: कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया में मांगी माफी
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नाम फाइनल हो चुका है। इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी में टिकट नहीं मिलने का असंतोष भी नजर आने लगा है। कई लोगों ने बगावत कर दिया है तो कुछ लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच टिकट नहीं दिला में असफल एक नेता ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके समर्थकों से माफी मांगी है।

CG Election 2025: रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही दोनों पार्टियों में असंतोष भी सामने आने लगा है। कांग्रेस ही नहीं बीजेपी में भी कई नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। कुछ लोगों अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर रहे हैं।
टिकट वितरण को लेकर सबसे ज्यादा असंतोष कांग्रेस में नजर आ रहा है। प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में चल रही बैठक के दौरान ही कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी सामने आ चुकी है। नामों की घोषणा के साथ कांग्रेस छोड़ने वालों की सूची भी लंबी होती जा रही है। वहीं, कई लोगों ने पार्टी से बागावत करते हुए निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया है।
इन सबके बीच कांग्रेस के एक नेता का सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस नेता ने टिकट दिलाने में असफल रहने पर अफसोस जाहिर करते हुए माफी भी मांगी है। सोशल मीडिया के जरिये समर्थकों से माफी मांगने वाले कांग्रेस नेता का नाम शैलेश नीतिन त्रिवेदी है। पार्टी के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस सरकार के दौरान पाठ्यू पुस्तक निगम के अध्यक्ष रहे त्रिवेदी विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है। त्रिवेदी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बहुत सारे लोग कांग्रेस का टिकट चाहते थे और सब में बहुत उत्साह था। बहुत से लोगों ने मुझसे टिकट मांगी थी और मैंने भरसक प्रयास भी किया। विभिन्न कारणों से टिकट प्राप्त करने में सफलता नहीं मिल पाई।
त्रिवेदी ने लिखा है कि टिकट दिलाने का वादा भी कर दिया था लेकिन पूरा नहीं कर पाया, क्षमा चाहता हूं माफी मांगता हूं। जहां बहुत से लोग टिकट चाहते हैं वहां हर एक व्यक्ति को टिकट मिलना संभव नहीं है। भावनाएं आहत होने के बावजूद हम सब से ऊपर पार्टी का आदेश है पार्टी का अनुशासन है और पार्टी की प्रक्रिया है। जिसे सबको शिरोधार्य करना है। आप सब से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि अपने सारे प्रयासों सारे मतभेदों मानअपमान हर्षविषाद को परे रखकर हम सब कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने में जुट जाए।