Begin typing your search above and press return to search.

CG Election 2025: प्रत्‍याशी तय करने BJP की बैठक: राष्‍ट्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भी शामिल...

CG Election 2025: नगरीय निकायों के लिए प्रत्‍याशी तय करने बीजेपी की बैठक आज होगी। चर्चा है कि आज ही मेयर और अध्‍यक्षों के नाम फाइनल कर लिए जाएंगे।

CG Election 2025: प्रत्‍याशी तय करने BJP की बैठक: राष्‍ट्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भी शामिल...
X
By Sanjeet Kumar

CG Election 2025: रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मेयर, अध्‍यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के लिए आज बीजेपी की बैठक प्रदेश मुख्‍यालय में होगी। इस बैठक में राष्‍ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय रायपुर पहुंच चुके हैं। बैठक प्रदेश मुख्‍यालय में होगी।

बीजेपी ने प्रत्याशी चयन को लेकर मंडल स्तर से 18 से 20 जनवरी और जिला स्तर पर 20 से 22 जनवरी के बीच नाम मंगाए थे। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मंडल व जिला स्तर पर बैठक कर महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए नामों का पैनल भेज दिया गया है। अब संभाग स्तर पर चर्चा जारी है, जिसे जल्द ही अंतिम रूप देकर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर 15 दिन पहले ही विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन कर लिया था। प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर फार्मूला भी दे दिया था। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने भी अपने दौरे में पुराने फार्मूले के मुताबिक ही प्रत्याशी चयन को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है, जिसके तहत पार्षद पद के लिए मंडल और महापौर पद के लिए जिला स्तर पर नामों का पैनल भेजा गया था। इन नामों का संभाग स्तर की कमेटी स्कूटनी करेगी, फिर प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा, जहां अंतिम मुहर लगने के बाद जिला स्तर पर पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि महापौर प्रत्याशी को लेकर पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी चर्चा की है, ताकि उनके नामों को भी प्रत्याशी चयन में शामिल किया जा सके। मालूम हो कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया बुधवार 22 जनवरी से प्रारंभ हुई है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। ऐसी स्थिति में यदि 25 जनवरी तक प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी, तभी अंतिम दिन तक अधिकृत प्रत्याशियों का नामांकन जमा होगा। नाम वापसी के लिए 31 जनवरी तय है, वहीं मतदान 11 फरवरी और नतीजे 15 फरवरी को आएंगे।

निकाय और पंचायत चुनाव

प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद्, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा जिला दुर्ग एवं सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु 05 वार्डों में उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में 22,00,525 पुरुष निर्वाचक, 22.73.232 महिला निर्वाचक, 512 अन्य निर्वाचक, कुल 44,74,269 निर्वाचक एवं उप निर्वाचन में कुल 16,181 निर्वाचक निर्वाचन में भाग लेंगे। आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 5,970 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 1531 संवेदनशील व 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।

इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 एवं वार्ड (पंच) के 1,60,180 कुल 1,75,258 पदों पर वर्ष 2025 में निर्वाचन कराया जावेगा। जिसमें 78,20,202 पुरुष निर्वाचक 79,92,184 महिला निर्वाचक 194 अन्य निर्वाचक सहित कुल 1,58,12,580 निर्वाचक त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में मतदान करेंगे। इसके लिए आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया जा चुका है। पंचायत आम निर्वावन के मतदान के लिए कुल मतदान केन्द्र 31,041 निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 7,128 संवेदनशील व 2,161 अतिसंवेदनशील हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story