CG Election 2025: निकाय चुनाव में कांग्रेस नेताओं की हवाई उड़ान: हेलीकाप्टर से दौरा कर रहे पीसीसी चीफ और ये नेता
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है। शहर के गली मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों तक चुनावी शोर सुनाई देने लगा है। इस बीच निकाय चुनाव में कांग्रेस नेताओं की उड़ान चर्चा में है।

CG Election 2025: रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेलीकाप्टर से उड़ान भर रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज को पार्टी की तरफ से एक हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया गया है, जिसके जरिये बैच पूरे प्रदेश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रहे हैं।
पार्टी नेताओं के अनुसार नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव एक साथ हेलीकाप्टर से दौरा कर रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी अपने चुनावी दौरे के लिए हेलीकाप्टर का प्रयोग करेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव प्रचार के लिए समय कम है। इसी वजह से पार्टी की तरफ से हेलीकाप्टर किराया पर लिया गया है। इससे कम समय में नेता ज्यादा दौरा कर पाएंगे। हेलीकाप्टर के कारण कार्यकर्ताओं का भी जोश बढ़ रहा है। बता दें कि राज्य में यह पहला मौका होगा जब नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस हेलीकाप्टर का प्रयोग कर रही है।
बता दें कि निकाय चुनाव में इस बार प्रचार के लिए बहुत कम समय मिला है। 28 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चली, जबकि 31 जनवरी को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी हुई। अब 11 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में प्रचार के लिए महज 10 दिन का ही समय मिला है। इसी वजह से कांग्रेस ने बड़े नेताओं को हेलीकाप्टर के जरिये मैदान में उतारा है।