CG Election 2025: नाम वापसी का आज अंतिम दिन: बागियों को मनाने का भी अखिरी मौका..
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव में आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। इसके साथ ही बागियों को मनाने का भी यहा आखिरी दिन है। इसके बाद कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस नहीं ले पाएगा।

CG Election 2025: रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतरे बागियों को मनाने का आज अंतिम मौका है। आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। महापौर और पार्षद पद के लिए नामांकन जमा करने वाले आज शाम तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी मैदान से नहीं हट सकता। आज ही प्रत्याशियों की फाइनल सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
बता दें कि राज्य के 10 निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत में मेयर और पार्षद के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। 10 नगर निगम में मेयर के लिए कुल 109 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया। इसी तरह नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु कुल 816 अभ्यर्थियों ने तथा सभी नगरीय निकायों के पार्षद पद के लिए कुल दस हज़ार 776 अभ्यर्थियों नामांकन दाखिल किया। नामांकन जमा करने वालों के कई भाजपा और कांग्रेस के बागी भी हैं। दोनों ही पार्टियां अपने बागियों के मनाने के प्रयास में लगी हुई है।
|