Begin typing your search above and press return to search.

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव: बगावत, नाराजगी और इस्तीफे के दौर से बदहाल हो रही कांग्रेस

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्से से बगावती तेवर के साथ ही नाराजगी और इस्तीफे की खबरें आने लगी है। बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में तो सोमवार को हद ही हो गया। पहले दौर की सूची में टिकट से वंचित एक पूर्व पार्षदों ने समर्थकों के साथ पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज का पुतला फूंक दिया। सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो जमकर वायरल हुआ। पुतला फूंकने के चंद घंटों बाद उम्मीदवारों की सूची में रद्दोबदल हुआ और पूर्व पार्षद की पत्नी टिकट पा गईं। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अलावा चिरमिरी में कांग्रेसी बगावती तेवर में है। मुंगेली जिले के पथरिया नगर पंचायत में गजब हो गया। पति पत्नी को कांग्रेस ने टिकट दे दिया। बिलासपुर नगर निगम में और भी तमाशा। सोमवार को दोपहर दो बजे से आधी रात तक प्रत्याशियों की सूची में संशोधन का दौर चलते रहा। एक, दो नहीं तीन बार सूची में बदलाव हुआ,तब कहीं जाकर फाइनल लिस्ट जारी हुआ।

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव: बगावत, नाराजगी और इस्तीफे के दौर से बदहाल हो रही कांग्रेस
X
By Radhakishan Sharma

CG Election 2025: बिलासपुर। राज्य की सत्ता से बाहर होने के बाद भी कांग्रेस की राजनीति और टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गजों में अब भी वही चार्मिंग देखी जा रही है। यही कारण है कि टिकट से वंचित दावेदारों का गुस्सा फूटने लगा है। तेवर ऐसा कि बगावत पर उतर ही आएंगे। बिलासपुर नगर निगम से लेकर रायपुर नगर निगम में टिकट वितरण को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है। कांग्रेस भवन के भीतर से बाहर सड़क पर कार्यकर्ता उतर आए हैं और सीधे तौर पर संगठन को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। विद्रोही तेवर और निर्दलीय चुनाव लड़ने की सियासी धमकी से कांग्रेस के रणनीतिकार कैसे पार पाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल जितनी दिक्कत रणनीतिकारों को उठानी पड़ रही है कमोबेश मेयर से लेकर अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए मुसिबत कम नहीं है। कांग्रेस में मच घमासान के बीच राजनीतिक रूप से फायदे की बात करें तो सत्ताधारी दल निश्चित रूप से फायदे में रहने वाला है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि गुस्से को और हवा देने की कोशिश भी हो रही है।

बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में पीसीसी के अलावा शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का पसीना निकल गया है। आलम ये कि सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब पार्षदों की पहली सूची शहर कांग्रेस कमेटी के अधिकृत वाट्सएप ग्रुप पर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने जारी की। सूची में 40 पार्षदों का नाम था। 30 वार्ड के दावेदारों की धड़कनें बढ़ना स्वाभाविक था। लिहाजा शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का मोबाइल जब घनघनाना शुरू हुआ तो रुकने का नाम नहीं ले रहा था। पदाधिकारियों के बीच भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण काम के बीच दावेदारों से क्या कहें और कैसे राजनीतिक रूप से आश्वस्त करें। पदाधिकारी कुछ बोलने और सोचने की स्थिति में नहीं थे। दोपहर तीन बजे के करीब दूसरी सूची आई। इसमें पूरे 70 वार्ड के उम्मीदवारों के नाम थे। बस फिर क्या था। गुस्सा फूटने लगा। एक से दूसरे और फिर हर एक वार्ड में नाराजगी और इसी अंदाज में रिएक्शन भी सामने आने लगे।

सोशल मीडिया में चले एक मैसेज ने मचाया हड़कंप

पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी पूर्व पार्षद के लिए टिकट मांगा था। सूची में नाम गायब था। रिएक्शन इस अंदाज में सामने आया। सोशल मीडिया में संदेश तेजी के साथ वायरल हुआ। राजीव गांधी चौक पर कुछ देर में पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज का पुतला दहन होगा। पुतला फूंकने वाले भाजपाई नहीं कांग्रेसी थी। पूर्व पार्षद की पत्नी को टिकट ना मिलने के विरोध में पीसीसी चेयरमैन का पुतला फूंक ही दिया। पुतला फूंकने के बाद तो यही माना जा रहा था कि जितने लोगों वीडियो में दिखाई दे रहे हैं सभी को पार्टी बाहर का रास्ता दिखाएगी। ऐसा नहीं हुआ। कुछ घंटो बाद जारी सूची में पूर्व पार्षद की पत्नी का शामिल हो गया था।

10 पूर्व पार्षद को बैठाया घर

कांग्रेस ने अपने 10 पूर्व पार्षदों को घर बैठा दिया है। इनकी जगह कुछ पुराने और कुछ वार्डों में नए चेहरे को मौका दिया है। इसे लेकर भी विरोध की स्थिति बनने लगी है।

पथरिया नगर पंचायत में कमाल हो गया

नगर पंचायत पथरिया के वार्ड पार्षदों की जारी सूची में पति पत्नी दोनों को टिकट मिल गया है। वार्ड क्रमांक 5 से मनोज निषाद व 9 से उनकी पत्नी लल्ली निषाद को टिकट मिल गया है।

पेंड्रा में मचा बवाल, प्रेमवती कोल ने लौटाया टिकट

पेंड्रा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश जालान को टिकट न दिए जाने के बाद यहां के प्रमुख नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री वार्ड नंबर एक से निवर्तमान पार्षद और वर्तमान पार्षद प्रत्याशी प्रेमवती कोल ने पार्षद टिकट को वापस करने जिला अध्यक्ष को पत्र सौंपा है। कोल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रेमवती कोल ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में भ्रष्टाचार और वरिष्ठ नेताओं की साजिशें शामिल हैं। पेंड्रा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमोल पाठक,गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शंकर पटेल, जिला महामंत्री और पूर्व पार्षद जयदत्त तिवारी ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

बोदरी नगर पंचायत में मचा बवाल

बोदरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सिंगल नाम होने के बाद भी उम्मीदवार ना बनाए जाने के विरोध में कांग्रेसजनों का गुस्सा फूटने लगा है। नगर पंचायत के सभी 14 वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों ने टिकट लौटाने के साथ ही कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।



Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story