CG Election 2025: मतगणना की तारीखों पर आपत्ति: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जताई रिजल्ट प्रभावित होने की आशंका...
CG Election 2025: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की मतगणना की तारीखों को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को आज पत्र लिखा है।

CG Election 2025: रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई। इसमें मतदान की अलग-अलग तारीखों के साथ ही मतगणना की भी तारीख अलग-अलग तय की गई है। निकायों में मतगणना पहले होगी और रिजल्ट भी पहले आएगा। पंचायतों में तीन चरण के मतदान में हर चरण के मतदान के बाद गणना होगी। कांग्रेस इससे रिजल्ट प्रभावित होने की आशंका जताते हुए आपत्ति दर्ज कराई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। बैज ने लिखा है कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अदर्श आचार संहिता आज दिनाक 20 जनवरी 2025 हेतु लागू कि गयी है उक्त अधिसुचना में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के परिणम को 15 फरवरी 2025 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम को त्रिदिवसीय कमांस 18/02/2025 21/02/2025 और 24/02/2025 इस प्रकार चार अलग-अलग तिथियों में चुनाव परिणाम घोषित किये जाने की अधिसूचना जारी की गयी है।
दोनों स्थानीय निकायों की अधिसूचना और चुनाव कार्यक्रम एकसाथ एक ही दिन घोषित किया गया है, तो नियमतः चुनाव परिणाम एक ही दिन जारी होना चाहिये। जिस प्रकार से विधानसभा एवं लोकसभा का चुनाव विभिन्न तिथियों में होता और परिणाम एक ही तिथि पर घोषित की जाती है उसी प्रकार नगरीय निकाय चुनाव 2025 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के चुनाव परिणम को भी एक ही दिनांक पर घोषित किया जाना चाहिये ताकि चुनाव प्रभावित ना हो इसलिये चुनाव परिणाम के अलग-अलग दिनांक को संशोधित कर एक ही दिनांक किये जाने की आवश्यकता है। कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव 2025 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के चुनाव परिणम को एक ही दिनांक पर घोषित करने का आग्रह किया है।