CG Election 2025: मतदान का फाइनल आंकड़ा: 173 निकायों में 72.19% वोटिंग, 2019 की तुलना में 6.29% कम, सबसे ज्यादा कोरिया में 85% मतदान
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के 173 निकायों में 11 फरवरी को हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी हो गया है। 33 जिलों में कुल 72.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यह 2019 के निकाय चुनाव की तुलना में 6 प्रतिशत कम है।

CG Election 2025: रायपुर। 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों के मेयर, अध्यक्ष और पार्षद पद के 10 हजार 422 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। जिला मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रुम में रखे गए ईवीएम अब 15 फरवरी को मतगणना के दिन खुलेंगे।
प्रदेश के 173 निकायों में इस बार 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ है यह 2019 में हुए 78.48 प्रतिशत की तुलना में 6.29 प्रतिशत कम है। नगर निगम क्षेत्रों में मतदान कम हुआ है। नगर पंचायत में बम्फर वोटिंग हुई है। मतदान खत्म होने के साथ ही राजनीतिक दलों की तरफ से अपने-अपने जीत के दावें किए जा रहे हैं।
नगरीय निकाय चुनाव में हुए मतदान के आंकड़ें राज्य निर्वाचन आयोग जिलावार जारी किया है। कोरिया जिला में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सबसे कम वोटिंग 51.37 प्रतिशत बिलासपुर में हुआ है। वोटिंग के मामले में बिलासपुर के बाद नंबर रायपुर का है। यहां 52.75 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। राज्य के सात जिलों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है।
इन जिलों में महिलाओं ने किया ज्याद वोटिंग
रायगढ़ में 69.59 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 69.85 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। मनेन्द्रगढ़ में 69.17 प्रतिशत पुरुष और 69.37 प्रतिशत महिला वोटरों ने मतदान किया। बालोद मतदान करने वाले पुरुष वोटरों का आंकड़ा 66.23 और महिलाओं का वोट प्रतिशत 67.52 रहा। इसी तरह खैरागढ़ में 83.5 पुरुष और 83.51 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया। नारायणपुर में वोटिंग का आंकड़ा 69.36 और 71.92 प्रतिशत रहा। इसी तरह सुकमा में 66.42 और 67.49 इसके साथ कोंडागांव में 75.42 पुरुषों की तुलना में 77.13 महिलाओं ने मतदान किया।