Begin typing your search above and press return to search.

CG Election 2025: केसरिया लहर के बीच छत्तीसगढ़ के इस मंत्री के क्षेत्र में भाजपा का सुपड़ा साफ

CG Election 2025: बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत में भाजपा को मिली करारी हार से भाजपा उबर नहीं पाई थी कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी जोर का झटका लगा है। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के निर्वाचन क्षेत्र नवागढ़ विधानसभा में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव हुआ। जिला पंचायत के लिए हुए चुनाव में भाजपा पूरी तरह साफ हो गई है। छह में से एकमात्र सीट पर मंत्री पुत्र चुनाव जीतने में सफल रहे। वे लगातार दूसरी मर्तबे चुनाव जीते।

CG Election 2025: केसरिया लहर के बीच छत्तीसगढ़ के इस मंत्री के क्षेत्र में भाजपा का सुपड़ा साफ
X
By Radhakishan Sharma

CG Election 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में भाजपा का कब्जा हो गया है। नगरपालिका और नगर पंचायतों में जीत का आंकड़ा भी बेहद प्रभावी रहा है। भाजपा की लहर और जीत के प्रभावी आंकड़ों के बीच बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुछ अच्छा नहीं हुआ। नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा उम्मीदवार की हार से भाजपाई रणनीतिकार अब तक उबर नहीं पाए हैं। जिला पंचायत के चुनाव में भी कुछ ऐसा हुआ कि मंत्री की रही-सही सियासी प्रतिष्ठा को बट्टा लग ही गया। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की करारी पराजय को लेकर अब सियासी अटकलें भी लगनी शुरू हो गई है। प्रदेश में केसरिया लहर का असर नवागढ़ विधानसभ क्षेत्र में क्यों नहीं हुआ।आखिर कौन सी बात है जिसके चलते कार्यकर्ता से लेकर मतदाताओं की दूरी बढ़ती जा रही है।

नगरीय निकाय चुनाव की चर्चा इसलिए जरुरी है कि मंत्री दयालदास बघेल के निर्वाचन क्षेत्र नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नवागढ़ नगर पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। प्रत्याशी चयन से लेकर टिकट वितरण और चुनावी रणनीति सभी में अपनी एकतरफा चलाई। नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी में भी उनकी ही चली,पार्षद पद के प्रत्याशियों का चयन भी खुद ही किया। चुनाव परिणाम ने सबका चौंकाया है। नगर पंचायत नवागढ़ के मतदाताओं ने सत्ताधारी भाजपा को तो झटका दिया ही, कांग्रेस को भी जमकर चौंकाया है। मतदाताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार सिद्धार्थ चौहान को जीताकर नगर पंचायत अध्यक्ष की कुूर्सी सौंप दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी गंवाने से झटका खाए मंत्री व भाजपाई रणनीतिकारों के लिए पार्षदों की जीत ने राहत तो पहुंचाई है। नगर पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा का बाजार अब भी सरगर्म है। कहा जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में मिले झटके से मंत्री और उनके सिपलसालार उबर नहीं पाए और जिला पंचायत के चुनाव में भी मात खा गए।

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह जिला पंचायत की सीटें

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत की छह सीटें है। छह में से पांच सीटों में भाजपा की करारी हार हुई है। एक सीट पर मंत्री बघेल के पुत्र अंजू बघेल ने जीत दर्ज की है। वे लगातार दूसरी मर्तबे चुनाव जीतने में सफल रहे। मौजूदा चुनाव परिणाम की खास बात ये कि भाजपा व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के बजाय मतदाताओं ने निर्दलीय और प्रभावी चेहरों पर भरोसा जताया है।

इन्होंने दर्ज की जीत

क्षेत्र क्रमांक एक से अंजलि, गंधर्व, क्षेत्र क्रमांक दो बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है,यहां से पूर्व मंत्री स्व डीपी धृतलहरे की बेटी शशिकला गायकवाड़ ने दूसरी मर्तबे जीत दर्ज की है। तीन से निर्दलीय उम्मीदवार हीरालाल साहू, चार से कांग्रेस समर्थित बाल कुमारी, पांच से निर्दलीय प्रत्याशी सुशीला जोशी ने दूसरी मर्तबे चुनाव जीतने में सफलता पाई है, छह से अंजू बघेल ने दूसरी मर्तबे चुनाव जीता, सात से मधु राय निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

Next Story