CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में बगावत ने बढ़ाई परेशानी: पीसीसी ने अपने ही सचिव को जारी किया कारण बताओ नोटिस
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव में बगावती तेवर और कार्यकर्ताओं की नाराजगी से ना तो सत्ताधारी दल और ना ही विपक्षी कांग्रेस ही बच पाया है। प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने सोमवार को दो दर्जन से ज्यादा बगावत करने वाले भाजपाइयों को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर खाता खोल दिया है। पीसीसी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैंदू ने पीसीसी के सचिव त्रिलोक श्रीवास को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पीसीसी महामंत्री ने तीन दिनों की मोहलत दी है।

CG Election 2025: बिलासपुर। महापौर पद के उम्मीदवारी चयन,नामांकन पत्र जमा करने से लेकर नाम वापसी तक कांग्रेस में जमकर ड्रामा चला है। नाम वापसी के दिन नाटकीय ढंग से मेयर पद की दावेदारी करने वाले त्रिलोक श्रीवास ने नाम वापस ले लिया। वापसी के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान गजब का बयान दिया। मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक व कांग्रेसजनों के सामने ही मेयर केंडिडेट नायक को ही चुनौती दे डाली। मामला पार्टी का था और नाम वापस कराना था, लिहाजा कांग्रेसी दिग्गज चुप रहना ही मुनासिब समझे। एक एपीसोड जैसे-तैसे हुआ ही था कि दूसरा शुरू हो गया है। त्रिलोक को वार्ड पार्षद पद के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में पीसीसी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
पीसीसी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन गैंदू ने पीसीसी के सचिव त्रिलोक श्रीवास को जारी कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि बिलासपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस वार्ड के पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी लिखित शिकायत पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त हुआ है। आपके इस कृत्य से कांग्रेस पार्टी संगठन की छवि धूमिल हुई है। यह पार्टी अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। पीसीसी के प्रभारी महामंत्री ने जारी कारण बताओ नोटिस का तीन दिनों के भीतर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। पीसीसी महामंत्री गैंदू ने यह भी चेतावनी दी है कि तय समय पर जवाब पेश ना किए जाने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा ने छह साल के लिए किया निष्कासित
पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में डंटे बिलासपुर नगर निगम के 12 वार्डों में बगावती रूख अपनाने वाले भाजपाइयों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। नगर निगम के अलावा नगरपालिका व नगर पंचायतों में बगावत कर चुनाव लड़ने वालों को भी छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है।