Begin typing your search above and press return to search.

CG Election 2025: बीजेपी प्रत्‍याशी का नामांकन रद्द: जानिये..क्‍यों निरस्‍त हो गया नामांकन

CG Election 2025:

CG Election 2025: बीजेपी प्रत्‍याशी का नामांकन रद्द: जानिये..क्‍यों निरस्‍त हो गया नामांकन
X
By Radhakishan Sharma

CG Election 2025: दुर्ग। दुर्ग निगम चुनाव के वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अजीत वैद्य का नामांकन को निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है। अजीत वैद्य ने पहला नामांकन वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद पद के लिए जमा किया था। दूसरा नामांकन वार्ड क्रमांक 13 से जमा किया था। स्कूटनी के दौरान अजीत वैद्य का पर्चा वार्ड क्रमांक 12 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वीकृत हो गया। भाजपा ने यहां से किसी अन्य को प्रत्याशी बनाया है। एक नामांकन स्वीकृत होने की वजह से अजित वैद्य का दूसरा नामांकन वार्ड क्रमांक 13 में दाखिल किया गया था उसे निरस्त कर दिया है।

ज‍ानिये क्‍या है नियम

आयोग के नियमानुसार एक अभ्यर्थी केवल एक ही वार्ड से चुनाव लड़ सकता है। तय नियमों के चलते अजीत का पर्चा एक वार्ड से निरस्त कर दिया है। पर्चा रद्द होने के बाद वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा से पार्षद पद के लिए कोई भी अभ्यर्थी. चुनाव मैदान में नहीं है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब वार्ड. 13 से चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। कांग्रेस, बसपा, आप और एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।

Next Story