Begin typing your search above and press return to search.

CG Election 2025: भगवा आंधी के बीच इस मंत्री के यहां बीजेपी हार गई, जानिये किस मंत्री के यहां सबसे कम मतों से मेयर जीता किसके यहां कितने की मिली लीड

CG Election 2025: छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड आंधी के बावजूद एक मंत्री के जिला मुख्‍यालय में पार्टी निकाय चुनाव हार गई है। पढिये किस मंत्री के जिले में किस मेयर प्रत्याशी सबसे कम मतों से जीता तो किसके यहां बीजेपी को कितने की मिली लीड

CG Election 2025: भगवा आंधी के बीच इस मंत्री के यहां बीजेपी हार गई, जानिये किस मंत्री के यहां सबसे कम मतों से मेयर जीता किसके यहां कितने की मिली लीड
X
By Sanjeet Kumar

CG Election 2025: रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव न केवल बीजेपी सरकार बल्कि उसके मंत्रियों और बड़े नेताओं के लिए प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बना हुआ था। पार्टी की तरफ से मंत्रियों और बड़े नेताओं को निकाय चुनाव की जिम्‍मेदारी दी गई थी। अंदरखाने की चर्चा यह रही कि निकाय चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर ही मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्‍तार होगा। ऐसे में मौजूदा मंत्रियों के साथ कैबिनेट में कुर्सी की आस लगाए बैठे नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।

निकाय चुनाव से बीजेपी के मंत्रियों और बड़े नेताओं की प्रतिष्‍ठा जुड़ गई थी। इसी वजह से अपने प्रभार वाले जिलों में मंत्री और वरिष्‍ठ नेता डेरा डालकर बैठ गए थे। इसका असर चुनाव परिणामों में भी देखने को मिला। बीजेपी सभी 10 नगर निगम में चुनाव जीती। नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा। बीजेपी सत्‍ता और संगठन की जोड़ी ऐसे नगर निगमों में भी जीत दर्ज की, जहां पार्टी प्रत्‍याशी को कमजोर माना जा रहा था। इसमें चिरमिरी और अंबिकापुर नगर निगम प्रमुख है। सभी मंत्रियों के गृह जिला मुख्‍यालयों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, लेकिन केवल एक मंत्री ऐसे हैं, जिनके जिला मुख्‍यालय में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।

सूरजपुर मुख्‍यालय में हार गई बीजेपी

सूरजपुर जिला मुख्‍यालय की नगर पालिका अध्‍यक्ष का चुनाव बीजेपी हार गई है। इस सीट से बीजेपी ने देवंती साहू को टिकट दिया था। देवंती का मुकाबला कांग्रेस की कुसुमलता राजवाड़े से था। दोनों के बीच टक्‍कर कांटे की रही, लेकिन बीजेपी प्रत्‍याशी को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी सूरजपुर नगर पालिक अध्‍यक्ष का चुनाव 24 मतों के अंतर हार गई।

सूरजपुर प्रदेश सरकार में एक मात्र महिला मंत्री लक्ष्‍मी राजवाड़े के गृह जिला का मुख्‍यालय है। लक्ष्‍मी राजवाड़े भटगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्वाविच हुई हैं। हालांकि पार्टी सूरजपुर जिला की पांच में से 5 नगरीय निकायों में जीती है, लेकिन जिला मुख्‍यालय में मिली हार ने मंत्री राजवाड़े और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ा दी है।

सूरजपुर के पांच निकायों का परिणाम

सूरजपुर जिला पांच नगरीय निकाय हैं। इसमें एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत है। नगर पालिका अध्‍यक्ष का चुनाव कांग्रेस जीती है। वहीं, नगर पंचायत विश्रामपुर, भटगांव, जरही और प्रतापपुर में बीजेपी जीती है। सूरजपुर नगर पालिका में 18 वार्ड हैं। इसमें आठ वार्ड बीजेपी, छह कांग्रेस और चार वार्ड में निर्दलीय चुनाव जीते हैं। भटगांव नगर पंचायत के 15 में से 8 वार्डों में बीजेपी के पार्षद चुने गए हैं। चार में निर्दलीय और तीन में कांग्रेस के पार्षद चुने गए हैं। विश्रामपुर नगर पंचायत में भी बीजेपी आठ वार्डों में जीती है। कांग्रेस दो और निर्दलीय पांच वार्ड में विजयी हुए हैं। जरही नगर पंचायत में चार सीट बीजेपी, आठ में कांग्रेस और तीन वार्ड में निर्दलीय चुनाव जीते हैं।

नगर निगमों में हार जीत का अंतर

रायपुर 153290

दुर्ग 67295

बिलासपुर 66067

राजनांदगांव 44455

कोरबा 48110

रायगढ़ 34365

धमतरी 34085

अंबिकापर 11063

जगदलपुर 8762

चिरमिरी 5692

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story