Begin typing your search above and press return to search.

CG Election 2025: आम और खास के मतदान की तस्‍वीरें: जस्टिस अग्रवाल ने बिलासपुर, वित्‍त मंत्री चौधरी ने रायगढ़ और राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने रायपुर में किया मतदान

CG Election 2025: छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान चल रही है। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुकी है। इसमें आम और खास सभी वोटिंग में शामिल हो रहे हैं।

वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने बाल मंदिर, रायगढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 62 पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
X

वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने बाल मंदिर, रायगढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 62 पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

By Sanjeet Kumar

CG Election 2025: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। आम लोगों के साथ मंत्री, नेता और अफसर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने बाल मंदिर, रायगढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 62 पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

हाई कोर्ट बिलासपुर के जस्टिस संजय अग्रवाल ने नगर निगम चुनाव 2025 में सपरिवार मतदान किया। उन्होंने स्थानीय डीपी लॉ कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में सवेरे साढ़े 10 बजे पत्नी बरखा अग्रवाल के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया ।


राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया


रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने सपत्नीक फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.


जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने अपनी धर्मपत्नी डॉ पायल चौधरी के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। साथ ही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मतदान किया।जिले के सभी 233 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान प्रारंभ हुआ।जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story