Begin typing your search above and press return to search.

CG डांस पर सियासत: छत्तीसगढ़ में कलेक्टर, एसपी के नाच पर सांसद सरोज पाण्डेय ने उठाई सवाल तो विधायक ने सुआ नृत्य की याद दिला दी, देखिए अफसरों के डांस का वीडियो...

CG डांस पर सियासत: छत्तीसगढ़ में कलेक्टर, एसपी के नाच पर सांसद सरोज पाण्डेय ने उठाई सवाल तो विधायक ने सुआ नृत्य की याद दिला दी, देखिए अफसरों के डांस का वीडियो...
X
By NPG News


रायपुर। छत्तीसगढ़ में अफसरों और विधायकों के नाच पर सियासत शुरू हो गई है। कल मनेंद्रगढ़ में राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय ने कहा था कि विधायक और कलेक्टर, एसपी, सीईओ, एसडीएम के नाच पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में पूरा प्रशासन विधायक के साथ नाच रहा है। और सिस्टम मदारी बना बैठा है। दरअसल, सरोज पाण्डेय ने अमृतधारा महोत्सव में विधायक गुलाब कमरो के साथ कलेक्टर, सीईओ और एसडीएम के नाच पर सवाल खड़ा किया था। विधायक के साथ शीर्ष अधिकारियों ने जमकर ठुमके लगाए थे।


राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने आज पलटवार किया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर कहा कि एक सीनियर लीडर होते हुए नेताओ और अफ़सरो के लिए मदारी जैसे शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाया है। 2017 में जब सरोज पांडेय पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्रिमंडल के साथ हाथ पकड़ कर नाच रही थी तब वो लोग मदारी नही थे क्या। फेसबुक पोस्ट पर गुलाब कमरो ने सरोज पाण्डेय के सुआ नृत्य पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी। फेसबुक पर लिखा वाह मेडम जी आप नाचो तो अच्छा। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजने का कार्य किया है। भाजपा शासन काल के दौरान दुर्ग स्टेडियम मे महिलाओं द्वारा आयोजित सुआ नृत्य मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा धरम लाल कौशिक व मंत्रीमंडल पहुँचे थे जिसमे सरोज पांडेय सुआ नृत्य मे तत्कालीन सीएम डॉ रमन सिंह के साथ कमर मटकाया था। तो क्या दुर्ग स्टेडियम मे मदारी नहीं थे।


Next Story