Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress Politics: वीबी:जी राम जी अधिनियम: कांग्रेस ने शुरू किया मनरेगा बचाओ संग्राम, कल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस के नेता करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, पीसीसी ने जारी सूची

CG Congress Politics: वीबी,जी राम जी अधिनियम को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार 10 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस कर अपना नजरिया रखने का निर्णय लिया है। पीसीसी के महामंत्री संगठन ने सभी जिलों में पीसी लेने वाले नेताओं की सूची जारी कर दी है। देखें पीसीसी की सूची।

CG Congress Politics: वीबी:जी राम जी अधिनियम: कांग्रेस ने शुरू किया मनरेगा बचाओ संग्राम, कल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस के नेता करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, पीसीसी ने जारी सूची
X
By Radhakishan Sharma

CG Congress Politics: रायपुर। वीबी,जी राम जी अधिनियम को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार 10 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस कर अपना नजरिया रखने का निर्णय लिया है। पीसीसी के महामंत्री संगठन ने सभी जिलों में पीसी लेने वाले नेताओं की सूची जारी कर दी है।

पीसीसी के प्रभारी महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैंदू ने जारी पत्र में लिखा है किअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के निर्देशानुसार "मनरेगा बचाओ संग्राम" के तहत प्रथम चरण में 10 जनवरी 2026 को जिलास्तरीय पत्रकारवार्ता हेतु जिलेवार वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी महामंत्री संगठन ने पत्र में लिखा है कि सूची में वरिष्ठ नेताओं के नाम के साथ ही जिले का नाम भी दर्ज किया गया है। अपने-अपने प्रभार जिले में जाकर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत 10 जनवरी 2026 को निर्धारित पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे और कांग्रेस के नजरिए को रखेंगे।

भाजपा चला रही राष्ट्रव्यापी अभियान

वीबी जी राम जी अधिनियम में किए गए बदलाव को लेकर भाजपा राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। अधिनियम में किए गए संशोधन और इससे होने वाले लाभ को लोगों के बीच रख रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में पीसी लेकर अधिनियम में किए गए संशोधन और दूरगामी परिणाम को लेकर बातें रखीं।

प्रभारी महामंत्री संगठन ने इनको दी जानकारी

  • के.सी. वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव।
  • सचिन पायलट एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी।
  • डॉ. चरणदास महंत, नेताप्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा।
  • भूपेश बघेल, एआइसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री-छत्तीसगढ़।
  • टी.एस. सिंहदेव, पूर्व उपमुख्यमंत्री-छत्तीसगढ।
  • एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छ.ग. प्रभारी।
  • ज़रिता लैतफलांग, एआईसीसी सचिव एवं छ.ग. प्रभारी।
  • विजय जांगिड, एआईसीसी सं. सचिव एवं छ.ग. सह प्रभारी।
  • समस्त सांसद/विधायकगण।
  • समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण पीसीसी।
  • समस्त अध्यक्षगण-जिला/शहर कांग्रेस कमेटी।
  • सुशील आनंद शुक्ला, अध्यक्ष-संचार विभाग।



Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story