Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress News: टीएस सिंहदेव के इलाके में भूपेश बघेल की सेंध? सरगुजा इलाके में भूपेश के चार दिन रहने के क्या हैं सियासी मायने

CG Congress News: करीब ढाई साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के इलाके में दौरा कार्यक्रम बना है। टीएस सिंहदेव की गैर-मौजूदगी में पूर्व सीएम बघेल सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक सरगुजा संभाग में रहेंगे। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम की गैरमौजूदगी में पूर्व सीएम के सरगुजा आगमन के दौरान सियासी गुटबाजी भी नजर आई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों की गैरमौजूदगी को लेकर सियासी अटकलें लगाई जा रही है।

CG Congress News: टीएस सिंहदेव के इलाके में भूपेश बघेल की सेंध? सरगुजा इलाके में भूपेश के चार दिन रहने के क्या हैं सियासी मायने
X
By Radhakishan Sharma

CG Congress News: रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्ता से अलग होने के बाद पहली बार सरगुजा संभाग के राजनीतिक दौरे पर जा रहे हैं। बतौर मुख्यमंत्री वे कई बार सरगुजा गए थे। इस दौरे के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि कांग्रेस के सृजन कार्यक्रम के बाद सरगुजा संभाग में सभी जिलों में जिला अध्यक्ष बदल गए हैं। माना जा रहा है कि इसके कारण संभाग का राजनीतिक समीकरण भी बदल गया है। सरगुजा संभाग में कांग्रेस की राजनीति में पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का खासा दखल रहा है, संगठन सृजन में यह नजर भी आया है। जाहिरतौर पर संगठन सृजन के दौर में हुई नियुक्तियों में भी उनकी पसंद का ख्याल रखा गया है। यही कारण है कि कांग्रेस के बाकी दिग्गज नेता सरगुजा संभाग से परहेज करते रहे या वहां जाने से बचते रहे हैं। पूर्व सीएम बघेल अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं, जाहिर है उनका राजनीतिक कार्यक्षेत्र भी बढ़ गया है। अंबिकापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को पूर्व सीएम बघेल का खास समर्थक माना जाता रहा है। सोमवार को जब बघेल अंबिकापुर पहुंचे तो अमरजीत भगत समर्थकों के साथ उनका गर्मजोशी के साथ वेलकम किया। पूर्व सीएम के अंबिकापुर प्रवास के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त शहर व जिला अध्यक्ष के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम खेमे से जुड़े कांग्रेसजन नजर नहीं आए। इस बात की भी चर्चा होती रही कि राजनीतिक शिष्टाचार के बहाने ही सही पदाधिकारियों व समर्थकों को पूर्व सीएम व एआईसीसी के महासचिव की अगुवानी करनी थी। नवनियुक्ति जिला व शहर अध्यक्षों की गैरमौजूदगी के अलावा सिंहदेव समर्थकों की अनुपस्थिति ने एक बार फिर गुटीय राजनीति को हवा दे दिया है। इसे लेकर अटकलबाजी का दौर जारी है। हालांकि पूर्व मंत्री भगत व समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ पूर्व सीएम के साथ पूरे समय नजर आ रही है।

समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

पूर्व सीएम व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के अंबिकापुर प्रवास को लेकर समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। यही कारण है कि चार से पांच जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार दौरान पूर्व सीएम रुके। समर्थकों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की, उनकी सुनी और फिर आगे बढ़े। देर शाम अंबिकापुर पहुंचने से पहले ही पूर्व मंत्री भगत व समर्थकों की सरगर्मी देखने लायक रही। पूर्व मंत्री व समर्थकों ने अंबिकापुर पहुंचते ही बघेल का स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कुछ खास समर्थकों के घर गए व रात्रि भोज भी वहीं किया। मंगलवार को ब्रेक फास्ट केबाद उनका कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रेमनगर और भटगांव विधानसभा क्षेत्र के गांवों और शहरों में लोगों से मुलाकात के बाद तय कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हें। पूर्व सीएम बघेल का मुख्य कार्यक्रम सूरजपुर में है, जहां नवनिर्वाचित जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि सिंह पदभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे। दीपक बैज यहां से तमनार के लिए निकल गए, जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच दो दिन पहले कोल माइंस को लेकर झड़प हुई थी। तमनार में ग्रामीण अब भी धरना पर बैठे हुए हैं, दीपक बैज इनसे मुलाकात कर समर्थन देंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव दिल्ली में

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इस वक्त दिल्ली में हैं और मंगलवार को उनकी वापसी हो सकती है। उनकी गैरमौजूदगी में ही सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। बता दें कि सिंहदेव का नाम कुछ माह पहले नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए चला था, मगर दीपक बैज को नहीं बदला गया। इसके बाद ही कांग्रेस संगठनात्मक कार्यक्रम सृजन शुरू किया और इसमें सभी जिला अध्यक्षों को दावेदारी और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर बदल दिया गया है। बताया जाता है कि इस चुनाव के बाद सरगुजा संभाग का राजनीतिक समीकरण बदल गया है और इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों पर भी पड़ सकता है।

बिलासपुर में ठहरे, धरना स्थल पहुंचे, सभा

सरगुजा संभाग के दौरे पर जाते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री बघेल बिलासपुर शहर में ठहरे। यहां लिंगियाडीह में नगर निगम के चौड़ीकरण अभियान से प्रभावित नागरिकों का धरना दो सप्ताह से चल रहा है। चौड़ीकरण और तोड़फोड़ में भेदभाव का आरोप लगाया जा रहा है। पूर्व सीएम बघेल इन नागरिकों से मिले, उनकी बातें सुनी और धरना को अपना समर्थन देते हुए सभा को संबोधित भी किया। जनसभा को संंबोधित करने के बाद समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की व अंबिकापुर के लिए रवाना हुए।

Next Story