Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress News: पुराने कांग्रेस अध्यक्षों ने बना दी सूची, नये धर्मसंकट में! नियुक्तियां अटकी

CG Congress News: छत्तीसगढ़ में ब्लॉक और मंडल अध्यक्षों की सूची अटक गई है। पुराने जिला अध्यक्षों ने सूची बना कर जमा कर दी है, इधर नए जिला अध्यक्ष धर्म संकट में पड़ गए हैं।

CG Congress News: पुराने कांग्रेस अध्यक्षों ने बना दी सूची, नये धर्मसंकट में! नियुक्तियां अटकी
X
By Anjali Vaishnav

CG Congress News: रायपुर। कांग्रेस ने सृजन कार्यक्रम चला कर पूरे संगठन में अमूलचूल परिवर्तन किया है। इसमें पूरी प्रक्रिया तय कर नीचे से ऊपर तक बदलाव किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को छोड़ कर बाकी सभी स्तर पर पदाधिकारियों में बदलाव किया जा रहा है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पूरे प्रदेश में कुछ जिलों को छोड़ कर नए जिला अध्यक्षों का चुनाव कर दिया गया है, लेकिन इससे नीचे का लटक गया है। इसके पीछे की कहानी भी बड़ी रोचक है।

दरअसल, कांग्रेस ने सृजन कार्यक्रम का लक्ष्य देकर छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर 2025 तक सभी नियुक्तियां कर लेने कहा था। इसमें पर्यवेक्षकों के आने और रिपोर्ट देने से लेकर सभी काम में विलंब होता चला गया। इसी तरह जिला कांग्रेस अध्यक्षों में समय पर बदलाव नहीं हो सका। इस वजह से पुराने जिला अध्यक्षों की ही निगरानी में निचले स्तर पर ब्लॉक और मंडल अध्यक्षों के दावेदारों की सूची बना दी गई। स्वाभाविक रूप से पुराने जिला अध्यक्षों ने अपनी पसंद के दावेदारों को महत्व दिया और उसी हिसाब से पैनल बना कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया। दिलचस्प बात यह है कि पुराने जिला अध्यक्षों ने मंडल और ब्लॉक स्तर पर चुनाव की लगभग पूरी प्रक्रिया निपटा दी, उसके बाद हाईकमान की अनुमति से जिला अध्यक्षों को बदला गया और दिसंबर में नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई। इनमें उन जिलों को छोड़ दिया गया, जहां बीते एक साल के भीतर नए जिला अध्यक्ष बनाए गए थे। अब संकट यह आ गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास पुराने जिला अध्यक्षों की अनुशंसित सूची जमा है और नए जिला अध्यक्ष धर्म संकट में पड़ गए हैं। हालांकि उनसे अब तक मंडल और ब्लॉक अध्यक्षों के चयन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोई बातचीत नहीं की है। नए जिला अध्यक्षों को जानकारी भी नहीं है कि ब्लॉक और मंडल स्तर के लिए किनके नाम सूची में भेज दिए गए हैं। संभावना है कि जल्द ही नए जिला अध्यक्षों से ब्लॉक और मंडल स्तर पर अध्यक्षों का चुनाव करने के लिए चर्चा की जाएगी। नए जिला अध्यक्ष अब तक इसका इंतजार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पहली बार की जा रही है। शहरों में चार या पांच वार्ड मिला कर एक मंडल बनाया गया है, जबकि ग्रामीण इलाकों में छोटे गांवों को इसमें शामिल किया गया है। इस तरह शहरों में पार्षद से अधिक पावरफुल मंडल अध्यक्ष रहेंगे।

नए जिला अध्यक्षों को देंगे प्रशिक्षण

कांग्रेस ने नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद संकेत दिया है कि उन्हें जल्द ही रायपुर बुलाया जाएगा। रायपुर में उन्हें प्रशिक्षण देकर पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों की जानकारी दी जाएगी। उसी हिसाब से उन्हें जिला अध्यक्ष के रूप में काम करना होगा।

Next Story