Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress News: लगातार हार से छत्तीसगढ़ के इस जिले में बदला जा रहा कांग्रेस भवन का वास्तु, इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे पदभार ग्रहण

CG Congress News:बिलासपुर में कांग्रेस को लोकसभा, विधानसभा से लेकर लोकल चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। अब नई टीम आयी है तो कांग्रेस भवन में आमूलचूल परिवर्तन किया जा रहा है.

CG Congress News: लगातार हार से छत्तीसगढ़ के इस जिले में बदला जा रहा कांग्रेस भवन का वास्तु, इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे पदभार ग्रहण
X
By Radhakishan Sharma

CG Congress News:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिला कांग्रेस के अध्यक्षों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। ज्यादातर जिलों में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, मगर बिलासपुर में शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों ने अब तक कामकाज नहीं संभाला है। इसके लिए मुहूर्त का इंतजार नहीं किया जा रहा है, बल्कि पुराने कांग्रेस भवन को दुरुस्त कर वास्तु के योग्य बनाया जा रहा है। अब कांग्रेस भवन की मरम्मत का काम अंतिम चरण में है और उम्मीद की जा रही है कि नौ जनवरी को नई टीम विधिवत कामकाज संभाल लेगी।

बिलासपुर कांग्रेस को नया कांग्रेस भवन नसीब नहीं हो रहा है। कांग्रेस की सरकार थी तब दो बार जमीन चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। आखिरी में पुराना बस स्टैंड को फाइनल किया गया, मगर यह मामला भी हाईकोर्ट चला गया था। इसके चलते वहां भवन निर्माण शुरू नहीं हो सका। इसके इंतजार में कांग्रेस की सरकार भी चली गई। वर्तमान जिला कांग्रेस को पुराने भवन में ही काम चलाना होगा। नए शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा और ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री इसी भवन से कांग्रेस को संचालित करेंगे। नई टीम ने कांग्रेस भवन के सारे वास्तु दोष को दूर करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। हॉल के पास का टायलेट दरवाजे के पास है और सीधा नजर आता है, अब इसकी दिशा बदली जा रही है। महिला कांग्रेस भवन को शेड दिया गया था, वहां सीमेंट की पक्की ढलाई कर दी जाएगी। ऊपर छत पर बरसात का पानी जमा होने से दीवारों पर सीपेज आ रहा था, इससे निपटने नई फ्लोरिंग कराई जाएगी। दरवाजों को दुरुस्त कर वास्तु दोष दूर किया जा रहा है, वहीं दीवारों को रंगरोगन कर नया रूप दिया जा रहा है।

रौशन कर लगाएं शहीदों की तस्वीर

कांग्रेस भवन के भीतर भी भरपूर रौशनी की व्यवस्था की गई है। इससे कहीं पर भी अंधेरा नहीं रहेगा। भारत माता की मूर्ति बदहाल हो चुकी है, इसे तिरंगे के रंग में संवारने की योजना है। इसी तरह पहली मंजिल पर एक कमरा अतिरिक्त बनाने की योजना है। समझा जाता है कि यहां पर एनएसयूआई को जगह दी जाएगी। इसी तरह भवन में सेवादल को भी स्थान दिया जाएगा। इससे कांग्रेस के सभी आनुषांगिक संगठनों से समन्वय बढ़ेगा।

नई टीम के लिए आएंगे दिग्गज नेता

उम्मीद की जा रही है कि नौ जनवरी को नई टीम कार्यभार संभाल लेगी। इस दिन नई टीम के दोनों अध्यक्ष चाहते हैं कि प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बिलासपुर में मौजूद रहें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से इस दिन के लिए समय देने का आग्रह किया गया है। बिलासपुर संभाग कें नए अध्यक्षों के चयन के बाद से राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। इस कारण भी बिलासपुर में सभी दिग्गज नेताओं को एक मंच पर लाकर एकता का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम श्री बघेल ने बीते सप्ताह लंबे अंतराल के बाद सरगुजा संभाग का दौरा किया था।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story