CG Congress News: कांग्रेस में दो फाड़! तीन विधायकों पर केस दर्ज होने के बाद भी कोई सुगबुगाहट नहीं
CG Congress News: कांग्रेस के तीसरे विधायक पर केस दर्ज हुआ है, मगर पहले की तरह पार्टी में इसे लेकर अब तक विरोध दर्ज नहीं कराया गया है। एक वरिष्ठ नेता ने जरुर मुद्दा उठाया है, लेकिन पार्टी स्तर पर इसे लेकर दो विचार चल रहे हैं।

CG Congress News: रायपुर। कांग्रेस विधायक दल के तीसरे सदस्य जैजेपुर विधायक बालेश्वर साहू पर पुलिस ने न केवल केस दर्ज किया, बल्कि जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 15 साल पुराने मामले में भाजपा की सरकार बनने के बाद हुई कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता मुद्दा बनाने के पक्ष में हैं, तो ज्यादातर खामोश हैं। खामोश नेताओं का तर्क है कि यह आपराधिक मामला है और इसे लेकर जनता के बीच जाने से पार्टी की छवि खराब होगी।
कांग्रेस की सरकार जाने के बाद भाजपा शासनकाल में अब तक तीन विधायकों पर केस दर्ज हो चुका है। सभी जेल जा चुके हैं। इनमें सबसे प्रमुख तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा हैं, जो करोड़ों के घोटाले के मामले में अब तक जेल में हैं। इनके अलावा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार अग्नि कांड में आरोपी बनाया गया है। इस मामले को कांग्रेस ने जमकर मुद्दा बनाने का प्रयास किया था। जिलों में आंदोलन भी किए गए थे। तीसरे विधायक जैजेपुर विधायक बालेश्वर साहू भी अब जेल पहुंच चुके हैं। इन पर किसान से धोखाधड़ी और गबन का आरोप है। बालेश्वर सहकारी समिति के अध्यक्ष थे और तभी उन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। जैजेपुर विधायक पर बीते चार- पांच माह से तलवार लटक रही थी, लेकिन कभी प्रदेश कांग्रेस या विधायक दल के किसी सदस्य ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही विधायक के बचाव में कुछ कहा था। जैजेपुर विधायक गिरफ्तारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट गए थे, जहां से दोबारा जांच का आदेश हुआ था। यह जांच भी तेजी से पूरी कर ली गई और न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया। चालान को देख कर जज ने विधायक को सीधे जेल का रास्ता दिखा दिया और जमानत अर्जी भी स्वीकार नहीं की गई।
केवल महंत बोले
तीन विधायकों पर हुए केस पर अब कांग्रेस में कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। केवल नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने जरुर कहा कि भाजपा सरकार साजिश कर कांग्रेस विधायकों को फंसा रही है और इसी कारण पुराने मामले में अब कार्रवाई की गई है। इस पर मीडिया में जरुर कुछ बयान आते रहे, लेकिन पार्टी स्तर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है और न ही रुख स्पष्ट किया जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज लगातार प्रवास पर हैं, उनके रायपुर लौटने पर इस मुद्दे पर बात की जा सकती है।
लखमा पर भी उठा था सवाल
विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के अब तक जेल में बंद रहने और उन्हें रिहा करवाने की कोई कोशिश नहीं होने को लेकर भी पार्टी के भीतर सवाल खड़ा किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को बीते सप्ताह जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पार्टी नेताओं के बीच चर्चा है कि कवासी लखमा ने जेल में मिलने गए कुछ पार्टी नेताओं के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की है। अब देखना होगा कि कवासी को कब तक राहत मिल पाती है और बालेश्वर पर कांग्रेस का क्या रुख रहेगा?
