Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress News: ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा: पर्यवेक्षकों ने जिन नामों पर बनाई सर्वसम्मति, ऐसे सभी नामों को दिल्ली ने किया खारिज, चौंकाने वाले नाम आए सामने

CG Congress News: कांग्रेस में संगठन सृजन का दूसरा और महत्वपूर्ण दौर आज पूरा हो गया है। छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर और न्यायधानी बिलासपुर जिले की राजनीति पर गौर करें तो संगठन सृजन के मौजूदा दौर में पूर्व सीएम व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के समर्थकों को जिले से लेकर ब्लॉक में जगह नहीं मिल पाई है। एक और चर्चा ये कि ब्लॉक अध्यक्ष के लिए जिन नामों पर आब्जर्वर ने सहमति बनाई थी, वे नाम भी सूची से गायब है।

CG Congress News: ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा: पर्यवेक्षकों ने जिन नामों पर बनाई सर्वसम्मति, ऐसे सभी नामों को दिल्ली ने किया खारिज, चौंकाने वाले नाम आए सामने
X
By Radhakishan Sharma

CG Congress News: बिलासपुर। कांग्रेस में संगठन सृजन का दूसरा और महत्वपूर्ण दौर आज पूरा हो गया है। छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर और न्यायधानी बिलासपुर जिले की राजनीति पर गौर करें तो संगठन सृजन के मौजूदा दौर में पूर्व सीएम व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के समर्थकों को जिले से लेकर ब्लॉक में जगह नहीं मिल पाई है। एक और चर्चा ये कि ब्लॉक अध्यक्ष के लिए जिन नामों पर आब्जर्वर ने सहमति बनाई थी, वे नाम भी सूची से गायब है।

शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। संगठन सृजन के दौरान ब्लॉक अध्यक्षों के नाम खोजने पर्यवेक्षक भेजे गए थे। पर्यवेक्षकों ने अपने प्रभार वाले ब्लॉकों में वर्तमान पदाधिकारियों के अलावा ब्लॉक के सीनियर कांग्रेस लीडरों से चर्चा की थी। वन-टू-वन चर्चा के नाम नामों का पैनल पीसीसी के माध्यम से एआईसीसी को भेजे गए थे। बिलासपुर जिले की राजनीति पर नजर डालें तो शहर को चार ब्लॉकों में बांटा गया है। शहर के ब्लॉकों में पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी के लिए खूब मशक्कत की थी। चर्चा के बाद चार में से तीन ब्लॉकों में सर्वसम्मति से नाम तय किया गया था। इसमें ब्लॉक एक से वर्तमान अध्यक्ष जावेद मेमन, के अलावा दो अन्य ब्लॉकों से दो नए चेहरे पर सहमति बनी थी। आज जब सूची जारी हुई तब सर्वसम्मति से तय किए गए तीनों नाम सिरे से गायब मिले। या यूं कहें कि दिल्ली ने तीनों नाम को सिरे से खारिज कर दिया है।

शहर के चार ब्लॉक में से तीन नए चेहरे

शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले चार में से तीन ब्लॉक में नए चेहरे को मौका दिया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक में संतोष गर्ग, ब्लाक कांग्रेस कमेटी तीन में हितेश देवांगन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चार रेलवे जोन में साकेत मिश्रा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दो में पूर्व पार्षद तज्जमुल हक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहर की राजनीति पर नजर डालें तो जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय पांडेय और कांग्रेस नेता अनिल टाह फायदे में रहे। विजय केशरवानी के दो, विजय पांडेय व अनिल टाह के एक-एक समर्थकों को ब्लॉक अध्यक्ष की कुर्सी मिली है।

ये हैं जिले के ब्लॉक अध्यक्ष

बिल्हा गीतांजलि कौशिक,मस्तूरी भोला राम साहू, कोटा अरुण त्रिवेदी,तखतपुर अभ्युदय तिवारी, सीपत राजेंद्र धीवर, बेलगहना अश्वनी कुमार उद्देश्य,रतनपुर प्रभंजन बैसवाड़े, तिफरा नगर लक्ष्मीनाथ साहू, रतनपुर नगर सुभाष अग्रवाल, तखतपुर नगर शैलेंद्र निर्मलकर, सकरी अमित साहू।

तीन हुए रिपिट

बिल्हा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक,तिफरा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू और सीपत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र धीवर को रिपिट किया गया है। जातिगत समीकरण पर नजर डालें तो ओबीसी कार्ड खेला गया है। तीनों ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।

मस्तूरी में पहली बार ओबीसी

मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में पहली बार ओबीसी वर्ग से अध्यक्ष बनाया गया है। जिले की कांग्रेस की राजनीति पर नजर डालें तो मस्तूरी हमेशा से ही स्वर्ण कोटे में रहा है। इस बार ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले भोला राम साहू को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story