Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress: CG कांग्रेस ने बदला विरोध प्रदर्शन का निर्देश: जिलाध्‍यक्षों को जारी किया था आज शाम को पुतला दहन करने का निर्देश, अब...

CG Congress:

CG Congress: CG कांग्रेस ने बदला विरोध प्रदर्शन का निर्देश: जिलाध्‍यक्षों को जारी किया था आज शाम को पुतला दहन करने का निर्देश, अब...
X
By Sanjeet Kumar

CG Congress: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रदेश के सभी जिलाध्‍यक्षों को आज शाम विरोध प्रदर्शन करने और पुतला दहन करने का निर्देश जारी किया गया था। जिलाध्‍यक्षों को यह निर्देश आज सुबह ही पीसीसी महासचिव मलकीत सिंह की तरफ से जारी किया गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद इस निर्देश में बदलाव कर दिया गया। दोपहर बाद जारी दूसरे आदेश में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के स्‍थान पर जिला मुख्‍यालयों में मौन प्रदर्शन का नया निर्देश जारी किया है। कांग्रेस का यह प्रदर्शन राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को असम में रोकने की कोशिश के विरोध में किया जाएगा।

पीसीसी की तरफ से जिलाध्‍यक्षों को जारी पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जो 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई थी, सफलतापूर्वक मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजरी है और अब असम में प्रवेश कर गई है। लोगों के दिलों को छूने वाली यह यात्रा हमारे देश में युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों के लिए सफलतापूर्वक न्याय (न्याय) की मांग कर रही है। अफसोस की बात है, जैसा कि आप जानते हैं, भाजपा, खासकर असम में इसके सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की सख्त कोशिश कर रहे हैं।

पिछले दो दिनों में, हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिलों पर योजनाबद्ध हमले और इन उपद्रवियों द्वारा हमारी यात्रा के पोस्टरों को फाड़ने की घटनाएं देखी हैं। आज, भाजपा कार्यकर्ताओं की जानबूझकर इकट्ठी की गई भीड़ ने राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा काफिले पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप असम पीसीसी अध्यक्ष सहित हमारी पार्टी के कई नेता घायल हो गए। आज शाम भाजपा समर्थित इन गुंडों द्वारा न्याय यात्रा पर ताजा हमला किया गया। यह और कुछ नहीं बल्कि असम के मुख्यमंत्री और केंद्र की भाजपा सरकार की प्रशासनिक विफलताओं और भ्रष्टाचार को छिपाने का एक हताश प्रयास है। हमारे मुद्दे को दबाने के ऐसे जबरदस्त प्रयासों के सामने, यह जरूरी है कि हम दृढ़ और एकजुट रहें। हमारा सामूहिक प्रतिरोध केवल इन हमलों की प्रतिक्रिया नहीं है, यह न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की घोषणा है। हम कुछ लोगों की हताशा भरी हरकतों को हमें अपने मिशन से डिगाने की इजाजत नहीं दे सकते।



Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story