Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress: बिलासपुर पहुंची कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, बंद कमरे में पदाधिकारियों से की चर्चा

CG Congress: नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भितरघात के आरोप के चलते शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों ने कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव,पीसीसी के प्रवक्ता अभयनारायण राय, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सीमा पांडेय व पीसीसी के सचिव त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ निष्कासन की अनुशंसा करते हुए पीसीसी को पत्र लिखा था। पीसीसी ने पूर्व विधायक धनेंद्र साहू की अगुवाई में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। सोमवार को कमेटी बिलासपुर पहुंची व प्रदेश पदाधिकारियों से बंद कमरे में चर्चा की।

CG Congress: बिलासपुर पहुंची कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, बंद कमरे में पदाधिकारियों से की चर्चा
X
By Radhakishan Sharma

CG Congress: बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भितरघात के अलावा बागियों पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। 60 कांग्रेसजनों को छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया हैे। जिनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई है उनमें पीसीसी के पदाधिकारी भी शामिल है। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी और पीसीसी के पदाधिकारियों ने सीधेतौर पर संगठन पर हमला बोल दिया था। पदाधिकारियों का कहना था कि जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुटीय राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रत्याशियों की शिकायत की आड़ में कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं। मामला पीसीसी तक पहुंचा। पीसीसी ने प्रदेश पदाधिकारियों के मामले की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी सोमवार को बिलासपुर पहुंची। जिन पदाधिकारियों के खिलाफ भितरघात का आरोप था उनसे बंद कमरे में कमेटी के तीन सदस्यों ने बात की। लिखित व मौखिक दोनों ही तरह के जवाब भी लिए।

फ़ैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा और अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने दोनों पक्षों का बयान लिया है। पहले संगठन से पूरे मामले में जानकारी ली और उनका पक्ष सुना। इसके बाद प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष व महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सीमा पांडेय और पीसीसी के सचिव त्रिलोक श्रीवास से कमेटी के सदस्यों ने अलग-अलग चर्चा की व उनके बयान दर्ज किए।

0 कोटा विधायक विधानसभा सत्र में रहे व्यस्त

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रायपुर में है। कमेटी के संयोजक से उन्होंने पहले ही चर्चा कर इस बात की जानकारी दे दी थी। कमेटी विधायक श्रीवास्तव से रायपुर में चर्चा कर उनका पक्ष सुनेंगे।

0 बंद लिफाफे में पीसीसी को सौपेंगे जवाब

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के संयोजक धनेंद्र साहू ने एनपीजी से चर्चा करते हुए कहा कि पीसीसी के निर्देश पर बिलासपुर पहुंचकर पीसीसी के पदाधिकारियों के अलावा जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से चर्चा की गई है। विधायक अटल श्रीवास्तव से रायपुर में चर्चा की जाएगी। इसके बाद बंद लिफाफे में जवाब पीसीसी चेयरमैन के हवाले कर दिया जाएगा।

0 एविडेंस के तौर पर फोटो व वीडियो सौंपे

पार्षद पद के उम्मीदवारों जिन्होंने भितरघात की शिकायत की है, कमेटी के सामने फोटो व वीडियो सौंपा है। इसमें पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है। प्रत्याशियों के अलावा जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों ने प्रत्याशियों द्वारा की गई लिखित शिकायत के अलावा वीडियो भी कमेटी को सौंपा है।

Next Story