Begin typing your search above and press return to search.

CG Collector, SP Conference: कलेक्टर्स, एसपी कांफ्रेंस इस बार अलग अंदाज में, DFO भी शामिल, CM करेंगे लॉ एंड ऑर्डर और योजनाओं की पड़ताल

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह ने सभी कलेक्टर एसपी और DFO को कॉन्फ्रेंस की सूचना भेज दी है।

CG Collector, SP Conference: कलेक्टर्स, एसपी कांफ्रेंस इस बार अलग अंदाज में, DFO भी शामिल, CM करेंगे लॉ एंड ऑर्डर और योजनाओं की पड़ताल
X
By Radhakishan Sharma

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लॉ एन्ड आर्डर से लेकर राज्य व केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की पड़ताल करेंगे। जिले के कलेक्टर्स व एसपी के अलावा डीएफओ से वन टू वन करेंगे। यह पहली मर्तबे होगा जब सीएम कलेक्टर्स डीएफओ कांफ्रेंस में योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।

कलेक्टर्स एसपी कांफ्रेंस को लेकर प्रशासनिक सुगबुगाहट बढ़ने लगी है। सीएम सिकरेट्री के प्रदेशभर के कलेक्टर्स और एसपी को लिखे पत्र के बाद सीएम कांफ्रेंस को लेकर जिलेभर में तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दशहरा त्योहार के बाद अक्टूबर महीने में तीन दिनों तक अफसरों के साथ मैराथन मीटिंग करेंगे। इसकी शुरुआत 12 अक्टूबर को कलेक्टर्स कांफ्रेंस के साथ होने जा रही है।

कलेक्टर्स कांफ्रेंस में सीएम साय जिलों में चल रही विकास योजनाओं के अलावा महत्वाकांशी योजनाओं मसलन पीएम आवास व प्रधानमंत्री जनमन योजनाओं की समीक्षा करेंगे। अगले दिन कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके ठीक बाद दोपहर में वे कलेक्टर्स-डीएफओ कांफ्रेंस में अफसरों से सीधे बातचीत करेंगे। साथ ही वन एवं पर्यावण, आदिवासियों से जुड़े योजनाओं की समीक्षा करेंगे। कांफ्रेंस की खास बात ये कि गृह विभाग डीएम-एसपी सम्मेलन के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा, और वन विभाग कलेक्टर-डीएफओ सम्मेलन के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।

गुड गवर्नेस समिट में होंगे शामिल

अगले दिन 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री गुड गवर्नेस समिट में शामिल होंगे। सभी सचिवों को कलेक्टर्स कांफ्रेंस के एजेंडा के मुख्य बिन्दुओं को मुख्यमंत्री सचिवालय और जीएडी को भेजने के लिए कहा गया है। सभी सचिवों को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के मुख्य एजेंडा बिंदुओं को मुख्यमंत्री कार्यालय और सामान्य प्रशासन विभाग के साथ साझा करने के लिए कहा गया है। एजेंडा 6 तारीख तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Next Story