Begin typing your search above and press return to search.

CG Coal Scam: CG कोयला घोटाला: सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की 2.66 करोड़ रूपये की संपत्ति अटैच, ED ने की कार्रवाई

Koyla Ghotala Me Sampatti Attached: रायपुर। ईडी ने कोल लेवी घोटाले मामले में एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया और आरोपी निखिल चंद्राकर के 2 करोड़ 66 लाख रुपए की संपत्तियां अटैच की गई है।

CG Coal Scam: CG कोयला घोटाला: सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की 2.66 करोड़ रूपये की संपत्ति अटैच, ED ने की कार्रवाई
X

CG Coal Scam

By Radhakishan Sharma

Koyla Ghotala Me Sampatti Attached: रायपुर। ईडी ने कोल लेवी घोटाले मामले में एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया और आरोपी निखिल चंद्राकर के 2 करोड़ 66 लाख रुपए की संपत्तियां अटैच की गई है। आरोप है कि कोयला घोटाले को संरक्षण देने और संलिप्तता के एवज में उन्हें मिली कृपया कम से इन संपत्तियों को खरीदा गया था। ऐसे कुल आठ अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। जिनमें भूखंड और आवासीय फ्लैट शामिल हैं। दोनों ने यह संपत्तियां अपने रिश्तेदारों के नाम से खरीदी थी।

छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी घोटाला कुल 540 करोड़ रुपए का था। आरोप है कि कोल परिवहन के लिए एनओसी देने की प्रक्रिया ऑनलाइन से ऑफलाइन कर दी गई। 25 रुपए प्रतिटन अवैध वसूली की जाती थी फिर पीट पास जारी किया जाता था।

ईडी का आरोप है, जुलाई, 2020 से जून, 2022 के बीच निजी व्यक्तियों, वरिष्ठ नेताओं एवं नौकरशाहों की मिलीभगत से सिंडिकेट बनाया गया, जिसने कोयला परिवहन करने वालों से प्रति टन 25 रुपये की दर से अवैध वसूली की और करीब 540 करोड़ रुपये जुटाए।

मामले में 35 आरोपी...

अब तक पांच आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है, जिनमें 35 व्यक्तियों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। इस केस में सौम्या सहित 10 लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story