CG Coal Scam: CG कोयला घोटाला: सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की 2.66 करोड़ रूपये की संपत्ति अटैच, ED ने की कार्रवाई
Koyla Ghotala Me Sampatti Attached: रायपुर। ईडी ने कोल लेवी घोटाले मामले में एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया और आरोपी निखिल चंद्राकर के 2 करोड़ 66 लाख रुपए की संपत्तियां अटैच की गई है।

CG Coal Scam
Koyla Ghotala Me Sampatti Attached: रायपुर। ईडी ने कोल लेवी घोटाले मामले में एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया और आरोपी निखिल चंद्राकर के 2 करोड़ 66 लाख रुपए की संपत्तियां अटैच की गई है। आरोप है कि कोयला घोटाले को संरक्षण देने और संलिप्तता के एवज में उन्हें मिली कृपया कम से इन संपत्तियों को खरीदा गया था। ऐसे कुल आठ अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। जिनमें भूखंड और आवासीय फ्लैट शामिल हैं। दोनों ने यह संपत्तियां अपने रिश्तेदारों के नाम से खरीदी थी।
छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी घोटाला कुल 540 करोड़ रुपए का था। आरोप है कि कोल परिवहन के लिए एनओसी देने की प्रक्रिया ऑनलाइन से ऑफलाइन कर दी गई। 25 रुपए प्रतिटन अवैध वसूली की जाती थी फिर पीट पास जारी किया जाता था।
ईडी का आरोप है, जुलाई, 2020 से जून, 2022 के बीच निजी व्यक्तियों, वरिष्ठ नेताओं एवं नौकरशाहों की मिलीभगत से सिंडिकेट बनाया गया, जिसने कोयला परिवहन करने वालों से प्रति टन 25 रुपये की दर से अवैध वसूली की और करीब 540 करोड़ रुपये जुटाए।
मामले में 35 आरोपी...
अब तक पांच आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है, जिनमें 35 व्यक्तियों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। इस केस में सौम्या सहित 10 लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई।
