CG Assembly Winter Session: राजीव गांधी किसान न्याय योजना में डंडी: मंत्री ने बताया- इस वजह से पहले साल की तुलना में दूसरे साल कम हुआ भुगतान
CG Assembly Winter Session: कांग्रेस सरकार की राजीव गांधी न्याय योजना में किसानों को भुगतान का मामला आज सदन में उठा। बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने इसको लेकर प्रश्न किया था। कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने इस पर सदन को जानकारी दी।

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025
CG Assembly Winter Session: रायपुर। कांग्रेस सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना में 2020-21 की तुलना में 2021-22 में किसानों को भुगतान कम किया गया था। बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने विधानसभा में आज इसको लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि सामान्यत: किसी भी योजना में राशि बढ़ती है, लेकिन यहां घट कैसे गई।
कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने बताया कि वर्ष 2020-21 में राजीव गांधी न्याय योजना के लिए 5627.89 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था। 2021-22 में 5552.45 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। इस दौरान मंत्री नेताम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वालों ने केवल किसानों के हितैषी बनने का ढोंग किया और किसानों को छला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सालभर में किसानों को 17 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
विधायक साहू ने अपना सवाल दोहरा कि 73 करोड़ 95 लाख रुपये कम कैसे हो गया। इस पर मंत्री ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के रकबा में कटौती की थी, मेढ़ का रकबा घटा दिया था। इस पर सदन में शोरशराबा शुरू हो गया। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने सवाल किया अपने आप यह बताएं कि वादें के अनुसार 3100 रुपये एक मुश्त कब देंगे। आज ही सदन में इसकी घोषणा कीजिए। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच नोंकझोंक चलती है।