CG Assembly By-election 2024: रायपुर में आज शाम थम जाएगा चुनावी शोर: प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंकने की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस
CG Assembly By-election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज शाम को चुनावी शोर थम जाएगा। 12 को केवल जनसंपर्क किया जा सकेगा।
CG Assembly By-election 2024: रायपुर। रायपुर दक्षिण सीट पर उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में आज शाम से वहां चुनावी शोर थम जाएगा। 12 नवंबर को प्रत्याशी केवल जनसपंर्क कर सकेंगे। आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस पूरी ताकत लगाने की तैयारी में है। कांग्रेस की तरफ से एक दिन पहले ही प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा तो आज सत्ता रुढ़ बीजेपी बड़े आयोजन की तैयारी में है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रोड शो होगा। सीएम का रोड शो दोपहर 2 बजे गोलबाजार से शुरू होगा और पौने छह बजे दुर्गा चौक पर समाप्त होगा।
30 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 2 लाख 70 हजार वोटर
रायपुर दक्षिण सीट पर उप चुनाव की जंग में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी सहित कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। सत्तारुढ़ बीजेपी ने रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है। सोनी रायपुर के दो बार मेयर रह चुके हैं। वहीं, कांग्रेस की तरफ से युवा चेहरे के रुप में आकाश शर्मा को मैदान में उतारा गया है।
इस सीट पर कुल 2 लाख 70 हजार 936 वोटर हैं। इनमें 1 लाख 33 हजार 713 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 171 महिला के साथ ही 51 तृतीय लिंग के वोटर भी शामिल हैं।