Begin typing your search above and press return to search.

केरल से कश्मीर तक केस: सीएम भूपेश ने कहा- लोकतंत्र में केस दर्ज कर विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता

केरल से कश्मीर तक केस: सीएम भूपेश ने कहा- लोकतंत्र में केस दर्ज कर विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता
X
By NPG News

नई दिल्ली, 13 जून 2022। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेतृत्व को जारी समन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने ईडी दफ्तर के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश के भाजपा शासित एक भी राज्य में समर्थक दलों या उनके नेताओं पर केस दर्ज नहीं हुए हैं। भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

जब भी किसी नेता पर छापा पड़ता है तो कहा जाता है कि बहुत बड़ा मामला है पर वह जैसे ही भाजपा में शामिल होता है, मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। बघेल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केरल से लेकर कश्मीर तक विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। लोकतंत्र में इस तरह आवाज दबाया नहीं जा सकता।

हमारे केंद्रीय नेताओं को जारी समन के खिलाफ पूरे देश में हजारों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, इसका हम विरोध करते हैं।

Next Story