Candy Crash of Politics: कैंडी से क्रश हुई छत्तीसगढ़ की राजनीति: सोशल मीडिया में छाया सीएम भूपेश का गेम, पूर्व सीएम भी आ गए फ्रंट पर
Candy Crash of Politics:
Candy Crash of Politics: रायपुर। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल पर कैंडी क्रश (गेम) खेलते फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस फोटो को लेकर सियासी तीर भी चलने लगे हैं। मुख्यमंत्री बघेल की इस फोटो पर दूसरे राज्यों के नेता और गैर राजनीतिक लोग भी टिप्पणी कर रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी फोटो को लेकर सीएम भूपेश पर टिप्पणी की है। इस पर बघेल ने भी उन्हें जवाब दिया है। दोनों के बीच यह जुबानी जंग सोशल मीडिया में चल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने सीएम भूपेश की गेम खेलते हुए फोटो के साथ बेहद गंभीर टिप्प्णी की है। डॉ. रमन ने लिखा है- भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ "खेल" ही तो रहे हैं।
कभी लैंड स्केम गेम
कभी कोल स्केम गेम
कभी सेंड स्केम गेम
कभी लिकर स्केम गेम
अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।
गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और आपकी सरकार 420 लेवल पर।
वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है।
इस पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। सीएम ने लिखा- कितने प्यारे हैं डॉ साहब!
आप ये सब कैसे कर लेते हैं?
कोई टॉनिक वगैरह लेता हैं क्या?
"परिवार और विस्तारित परिवार के साथ" 15 साल तक "कमिशनखोरी का कॉमनवेल्थ" खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे?
चिंता मत करो! मैं केवल कैंडीज क्रश रहा हूं, लेकिन जनता कमिशनखोरों को फिर क्रश करने जा रही है।