Begin typing your search above and press return to search.

Brijmohan Agrawal And Gajendra Yadav: स्काउट्स एंड गाइड्स का अध्यक्ष सांसद बृजमोहन या मंत्री गजेंद्र? बृजमोहन बोले...भ्रष्टाचार के चलते जंबूरी स्थगित, स्कूल विभाग के अफसर बोले, स्थगित नहीं

Brijmohan Agrawal And Gajendra Yadav: छत्तीसगढ़ में भारत स्काउट्स एंड गाइड के जंबूरी कैंप को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जंबूरी को स्थगित करने का बयान जारी किया है, वहीं स्कूल शिक्षा ने कहा है कि जंबूरी केंसिल नहीं हुआ है। बृजमोहन के प्रेस नोट में कहा गया है कि वे अभी भी इसके अध्यक्ष हैं, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री गजेंद्र यादव को पदेन अध्यक्ष बता रहा है।

Brijmohan Agrawal And Gajendra Yadav: स्काउट्स एंड गाइड्स का अध्यक्ष सांसद बृजमोहन या मंत्री गजेंद्र? बृजमोहन बोले...भ्रष्टाचार के चलते जंबूरी स्थगित, स्कूल विभाग के अफसर बोले, स्थगित नहीं
X
By Gopal Rao

Brijmohan Agrawal And Gajendra Yadav: रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के खेमे से एक आदेश मीडिया को भेजा गया है, जिसमें 13 दिसंबर 2025 की तारीख में गजेंद्र को स्काउट्स एंड गाइड का पदेन अध्यक्ष मनोनित किया गया है। मगर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि जंबूरी कैंप के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए आयोजन स्थगित किया जाता है।

नीचे पढ़िये बृजमोहन अग्रवाल का प्रेस नोट

छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय रोवरदृरेंजर जम्बूरी, जो बालोद में 9 जनवरी से आयोजित की जानी थी, उसे लगातार सामने आ रहे प्रशासनिक विवादों एवं गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को ध्यान में रखते हुए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

यह निर्णय स्काउट्स एंड गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य परिषद के वैधानिक अध्यक्ष एवं सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य परिषद उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार, 5 जनवरी को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

बैठक में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि पूर्व में राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद द्वारा राजधानी क्षेत्र नया रायपुर में राष्ट्रीय/आदिवासी रोवरदृरेंजर जम्बूरी आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इसके बावजूद राज्य परिषद एवं कार्यकारिणी की अनुमति और सहमति के बिना राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जम्बूरी का आयोजन स्थल बदलकर छोटे कस्बे बालोद में निर्धारित कर दिया गया, जो कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के संविधान, नियमों एवं प्रक्रियाओं का सीधा उल्लंघन है।

बैठक में यह भी गंभीर तथ्य सामने आया कि राज्य सरकार के बजट में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत 10 करोड़ रुपये की राशि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के खाते में स्थानांतरित न कर जिला शिक्षा अधिकारी, बालोद के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। यह कदम न केवल संस्था की स्वायत्तता पर प्रश्नचिह्न लगाता है, बल्कि इसे स्पष्ट वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में माना गया।

इसके अतिरिक्त, बिना विधिवत टेंडर खुले, जम्बूरी स्थल पर निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने, तथा टेंडर आमंत्रण भी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए जाने के आरोपों ने पूरे आयोजन को संदेह के घेरे में ला दिया है। इन तथ्यों के चलते आयोजन से जुड़े भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आ रहे हैं।

बैठक में यह दोहराया गया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एक स्वतंत्र, राष्ट्रीय स्तर की स्वायत्त संस्था है, जो अपने संविधान, नियमावली और रूल्स बुक के अनुरूप संचालित होती है, न कि किसी विभागीय आदेश के आधार पर। राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संस्था के उद्देश्यों, सेवा भाव एवं अनुशासनात्मक ढांचे के विपरीत लगातार हस्तक्षेप किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

इन सभी तथ्यों, विवादों और आरोपों पर गहन विचारदृविमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि बालोद में प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवरदृरेंजर जम्बूरी को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इसके बावजूद जम्बूरी का आयोजन किया जाता है, तो उसकी समस्त प्रशासनिक, वित्तीय एवं नैतिक जिम्मेदारी राज्य स्कूल शिक्षा विभाग की होगी। उल्लेखनीय है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष हैं और उन्होंने अपने पद से किसी प्रकार का इस्तीफा नहीं दिया है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story