Begin typing your search above and press return to search.

Brij Bihari Pateria Biography: कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी प्रत्याशी बने बृज बिहारी पटेरिया

Brij Bihari Pateria Biography: साल 2022 में बुंदेलखंड अंचल से एक और कांग्रेस नेता के टूटकर बीजेपी में शामिल होने की घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है...

Brij Bihari Pateria Biography: कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी प्रत्याशी बने बृज बिहारी पटेरिया
X

Brij Bihari Pateria (image: Google)

By Manish Dubey

Brij Bihari Pateria Biography: साल 2022 में बुंदेलखंड अंचल से एक और कांग्रेस नेता के टूटकर बीजेपी में शामिल होने की घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कुछ महीने पहले सागर जिले के ही खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने भी कांग्रेस छोड़ दी है. MP Assembly Election 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने पटेरिया को बधाई दी है.

नाराज चल रहे थे बृज बिहारी

52 वर्षीय बृज बिहारी पटेरिया ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. वे कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे. बृज बिहारी पटेरिया 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे.

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे बृज बिहारी पटेरिया को 2013 में कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर जिले की रहली सीट से 52 हजार वोटों से हराया था. पूर्व विधायक बृज बिहारी के भतीजे और बीजेपी नेता विनीत पटेरिया की पत्नी देवरी जनपद की अध्यक्ष है.

Next Story