Begin typing your search above and press return to search.

BJP's Parivartan Yatra: भाजपा की परिवर्तन यात्रा: मंच पर पहुंचे सेनापति बाबा, सीएम भूपेश का कटाक्ष- नहीं रुकेगा अब ये रथ...

BJP's Parivartan Yatra: बीजेपी का परिवर्तन रथ आज बस्‍तर विधानसभा क्षेत्र में चला। इस सीट से पार्टी ने प्रत्‍याशी घोषित कर रखा। इधर, सीएम भूपेश बघेल ने परिवर्तन रथ को लेकर कटाक्ष किया है।

BJPs Parivartan Yatra: भाजपा की परिवर्तन यात्रा: मंच पर पहुंचे सेनापति बाबा, सीएम भूपेश का कटाक्ष- नहीं रुकेगा अब ये रथ...
X
By Sanjeet Kumar

BJP's Parivartan Yatra: रायपुर। दंतेवाड़ा से एक दिन पहले शुरू हुई भाजपा की परिर्तन यात्रा का रथ आज बस्‍तर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा। वहां सभा का आयोजन किया गया। सभा के मंच पर सेनापति बाबा पहुंचे, जिनका भाजपा नेताओं ने आर्शिवाद लिया। बताया जाता है कि बस्‍तर के करपावंड क्षेत्र में आलेख महिमा संप्रदाय के लोगों को अच्‍छी आबादी है।

इधर, भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा कटाक्ष किया है। सीएम ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ की जनता ने तो 2018 में से ही परिवर्तन का बीड़ा उठा रखा है। बघेल ने ट्वीट किया है कि शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का। बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के।

छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है, किसानों का विरोध करने वालों को किसानों तक पहुंचाया है। मोबाइल, टिफिन, कुकर बांटकर पनामा भरने वालों को छत्तीसगढ़ियों ने अब गांव-गांव, गली-गली पहुंचाया है। छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है। नहीं उतरे जहाज से जो कभी, उन्हें भी जनता ने गेड़ी चढ़ाया है, कमीशन गुनगुनाने वालों से अब, सबने राज्यगीत भी गवाया है। छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है।

सीएम ने आगे लिखा है कि बेटे-दामाद को सेट कर, महतारी के सपूतों से छल करने वालों से, हर शहर में महतारी की प्रतिमाओं के आगे नतमस्तक करवाया है। छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है। "Hello" कहने वाले अब "जय जोहार" कहने लगे, "मफ़लर" वाले अब "राजकीय गमछा" ओढ़ने लगे, छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी अब वे लगाने लगे, प्रभु राम- मां कौशल्या के धाम भी वे अब जाने लगे, अभी तो छत्तीसगढ़ियों ने थोड़ा ही तो चेताया है, जन-जन ने मिलकर सबका स्वाभिमान जगाया है। छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है। शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का। बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story