Begin typing your search above and press return to search.

Greater Noida News: भाजपा विधायक की बेटी की दादागिरी: फ्लैट में घुसकर मां-बेटी से की ऐसी हरकत...

Greater Noida News: भाजपा विधायक की बेटी की दादागिरी: फ्लैट में घुसकर मां-बेटी से की ऐसी हरकत...
X
By Chitrsen Sahu

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा: उत्तरप्रदेश में इन दिनों दादरी भाजपा विधायक तेजपाल सिंह नागर की बेटी प्रियंका नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में विधायक तेजपाल सिंह नागर की बेटी अपने कुछ महिला मित्रों के साथ दूसरी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुई नजर आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका नागर को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है और न ही पिता की इज्जत का कोई डर है।

विवाद मारपीट में तब्दील

यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र के पूर्वाचल हाईट्स सोसाइटी का है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात जब पीड़ित महिला अपनी कार को पीछे कर रही थी, तो उसकी कार प्रियंका नागर की कार से भीड़ गई। जिसके बाद यह विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि यह मारपीट में बदल गई। जिसके बाद प्रियंका नागर अपने 3 महिला मित्रों के साथ पीड़ित महिला के घर जा पहुंची और गाली गलौज करते हुए पीड़िता और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। इस मारपीट मे मां-बेटी घायल हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण

पीड़िता के पति और सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता का आरोप है कि भाजपा विधायक की बेटी प्रियंका नागर समेत तीन महिलाओं ने फ्लैट में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में दोनों घायल हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया है। इधर पीड़ित परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटी का मेडिकल परीक्षण कराया।

नाम बदनाम करने की कोशिश: विधायक

इधर इस पूरे मामले में भाजपा विधायक तेजपाल नागर का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का झगड़ा ही नहीं है, वह बीच बचाव के लिए गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों का मेडिकल हुआ है पर उनकी बेटी का नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का मेडिकल तब होगा जब उसे चोट आई हो। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमारे नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस मामले में सेंट्रल नोएडा DCP शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story