Gorakhpur BJP MLA Car Accident: भाजपा विधायक का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर 6 बार पलटी कार, हादसे में 7 लोग...
Gorakhpur Me BJP Vidhayak Ka Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे (Gorakhpur Link Expressway) पर सोमवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह (BJP MLA Fateh Bahadur Singh) समेत सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 6 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर भी शामिल है, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gorakhpur Me BJP Vidhayak Ka Accident: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे (Gorakhpur Link Expressway) पर सोमवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह (BJP MLA Fateh Bahadur Singh) समेत सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 6 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर भी शामिल है, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज गोरखपुरके प्राइवेट अस्पताल में जारी है।
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से 7 बार के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह (BJP MLA Fateh Bahadur Singh) सोमवार की शाम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे (Gorakhpur Link Expressway)से लखनऊ जा रहे थे, तभी उनके कार के ड्राइवर ने सिकरीगंज थाना क्षेत्र के छतियारी गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जैसे ही उसने राइट साइड से ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की तभी उसी तरफ आगे चल रहा ट्रक भी आ गया, इसके बाद ड्राइवर टक्कर से बचने के लिए कार को डिवाइडर की तरफ ले गया, जिसके बाद कार बेकाबू हो गया और डिवाइडर से टकरा गया। पीछे चल रही कार भी एक्सप्रेस वे पर पलट गई।
6 बार पलटी कार
हादसा इतना भीषण था कि विधायक के काफिले में आगे चल रही कार एक्सप्रेस वे पर 6 बार पलटी खाई, वहीं विधायक की कार भी एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई। यह देख आसपास में मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तो पहले विधायक, कार ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गोरखपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि विधायक फतेह बहादुर सिंह के बाएं कंधे में फैक्चर आया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। बाकी घायलों का गोरखपुर के अस्पताल में इलाज जारी है। गनीमत रही कि कार का एयर बैग खुलने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इधर घटना की जानकारी लगते ही विधायक फतेह बहादुर सिंह (BJP MLA Fateh Bahadur Singh) के समर्थक और शुभचिंतक उनके आवास और अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।
