Begin typing your search above and press return to search.

BJP Sansad Mahesh Kashyap Biography in Hindi: भाजपा सांसद प्रत्याशी महेश कश्यप का जीवन परिचय...

BJP Sansad Mahesh Kashyap Biography in Hindi: महेश कश्यप को भाजपा ने बस्तर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। लंबे समय से आरएसएस से जुड़े महेश कश्यप बस्तर सांस्कृतिक मंच के बैनर तले आदिवासियों के होने वाले धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद किए हुए है। वे अपने गांव कलचा के सरपंच और बस्तर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे हैं। उनकी पत्नी जगदलपुर जनपद पंचायत की सदस्य हैं।

BJP Sansad Mahesh Kashyap Biography in Hindi: भाजपा सांसद प्रत्याशी महेश कश्यप का जीवन परिचय...
X
By Gopal Rao

BJP Sansad Mahesh Kashyap Biography in Hindi: भाजपा के महेश कश्यप बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। लंबे समय से आरएसएस से जुड़े महेश कश्यप बस्तर सांस्कृतिक मंच के बैनर तले आदिवासियों के होने वाले धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद किए हुए है। वे अपने गांव कलचा के सरपंच और बस्तर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे हैं। उनकी पत्नी जगदलपुर जनपद पंचायत की सदस्य हैं।

  • नाम - महेश कश्यप
  • जन्मतिथि - 01/10/1975
  • शिक्षा - 10 वीं
  • पिता का नाम- श्री सुकरुराम कश्यप
  • माता का नाम- श्रीमती सुदरी बाई कश्यप
  • पत्नी का नाम श्रीमती चंपा कश्यप
  • जाति- भतरा अनुसूचित जनजाति वर्ग
  • ग्राम कुम्हरावंड (कलचा) पोष्ट माड़पाल
  • जिला- बस्तर पिन. 494001 मो. 94252-87755, मो. 70009-40005
  • 1996 से 2001 तक जिला संयोजक बजरंगदल जिला- बस्तर ।
  • 2001 से 2007 तक, जिला संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद बस्तर ।
  • 2007-2008. विभाग संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ।
  • 2008-2009. प्रान्त सह संयोजक बजरंगदल छत्तीसगढ़ प्रान्त ।
  • 2010-2012. प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विश्व हिन्दू परिषद छतीसगढ़ प्रदेश. ।
  • युवा भारत अध्यक्ष पतंजलि योग समिति जगदलपुर जिला बस्तर ।.
  • 3-6-2011 भ्रष्टाचार मिटाओ सत्याग्रह आंदोलन दिल्ली में भाग लिया ।
  • बजरंगदल सप्ताहिकमीलन प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रांत।
  • 2014-19 से सरपंच, सरपंच संग अध्यक्ष जिला बस्तर छत्तीसगढ़ सरपंच महासंग सहसंयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश, प्रभारी बस्तर संभाग ।
  • संभागीय सचिव भतरा समाज विकाश परिषद् बस्तर संभाग ।
  • 23-11-2016 से संभागीय संयोजक बस्तर सांस्कृति सुरक्षा मंच बस्तर संम्भाग ।
  • सह-सचिव बस्तर जिला कबड्डी संग ।
  • सलाहकार समिति के सदस्य B.S.N.L I
  • पशुकल्याण अधिकारी स्यंम सेवी छत्तीसगढ़. राज्य गौ-सेवा आयोग जगदलपुर क्षेत्र ।
  • S.P.C.A कमेडी सह-सचिव जिला बस्तर ।
  • उपाध्यक्ष कबड्डी संघ जिला बस्तर ।
  • प्रान्तीय उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद ।
  • सर्व आदीवासी जिला कार्यकारिणी सदस्य ।
  • 2021 से अध्यक्ष अनुचित जनजाति मोर्चा भाजपा जिला बस्तर ।
  • उपाध्यक्ष छ. ग. सर्व आदिवासी समाज
  • 2017 से बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच संभागीय संयोजक ।

महेश कश्यप बस्तर के आदिवासी नेता है। वे लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हुए है। महेश कश्यप बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच के बैनर तले धर्मांतरण के विरुद्ध झंडा बुलंद किए हुए है। उन्होंने बस्तर संभाग में आदिवासियों के धर्मांतरण के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया है। वे लगातार इस मुद्दे को लेकर मुखर है। धर्मांतरण के खिलाफ उन्होंने नारायणपुर से दंतेवाड़ा तक पदयात्रा निकाली है। महेश कश्यप की पत्नी जनपद पंचायत सदस्य है। महेश कश्यप पिछले दो विधानसभा चुनावों से बस्तर सीट से टिकट मांग रहे थे पर उन्हें सफलता नहीं मिली। इस बार बस्तर सीट से दिनेश कश्यप, महेश गागड़ा, ओजस्वी मंडावी, लता उसेंडी, सुभाऊ राम कश्यप ने टिकट के लिए दावेदारी की थी। पर सभी को दरकिनार कर महेश कश्यप पर पार्टी ने भरोसा जताया है।


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story