Begin typing your search above and press return to search.

BJP OBC Politics: सम्मेलन के बहाने सरकार की योजनाओं को रखा सामने, अपनों को जोड़ने की मशक्कत...

BJP OBC Politics: भाजपा पिछड़ा वर्ग के बैनर तले न्यायधानी बिलासपुर में सम्मेलन का आयोजन किया गया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के दिग्गज नेताओं के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह मौजूद थे। पूरे सम्मेलन के दौरान जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले और कांग्रेस की नीतियों की खुलकर मुखालफत दिग्गज करते रहे। सम्मेलन के दोरान पूरे समय दिग्गज भाजपा नेता भाजपा को पिछड़ा वर्ग का हितचिंतक बताने में गुरेज नहीं कर रहे थे। सम्मेलन के बहाने अपनों को जोड़ने की मशक्कत करते दिखाई दिए।

BJP OBC Politics: सम्मेलन के बहाने सरकार की योजनाओं को रखा सामने, अपनों को जोड़ने की मशक्कत...
X
By Radhakishan Sharma

BJP OBC Politics: बिलासपुर। देश में होने जा रहे जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा ने कैंपनिंग करना शुरू कर दिया है। ओबीसी पालिटिक्स पर फोकस करते हुए भाजपा ने प्रदेशभर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन की योजना बनाई है। बिलासपुर में गुरुवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भाजपा के ओबीसी चेहरों ने ना केवल शिरकत की, साथ ही भाजपा को ओबीसी वर्ग का सबसे बड़ा शुभचिंतक और हितैषी बताने में भी गुरेज नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जातिगत जनगणना की पैरवी भी की। ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुटता का संदेश भी देते नजर आए।


डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, पिछड़ा समाज हिंदुस्तान सहित छत्तीसगढ़ में बसने वाली सबसे बड़ी आबादी है। देश के विकास में पिछड़ा वर्ग की भागीदारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, किंतु देश में सर्वाधिक काल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को हमेशा छलने का ही काम किया है। कांग्रेस ने कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्ज़ा नहीं दिया और ना ही पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया।

भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग को संवैधानिक दर्ज़ा दिया और ओबीसी आरक्षण के प्रावधान किए गए। 60 वर्षों तक सत्ता का सुख भोगने वाली कांग्रेस को कभी जातिगत जनगणना की याद नहीं आई। आज जब कांग्रेस की सत्ता में आने का दूर-दूर तक संभावना नहीं दिखाई देती तब पिछड़ा वर्ग की भावना से खेलने जातिगत जनगणना का झूठा स्वांग कर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के प्रपंच को मात देते हुए सही नीति और नियत से देश भर में जाती जनगणना कराने का संकल्प लिया है जो पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए विशेषकर लाभकारी सिद्ध होगा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ में डा रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में पिछड़ा वर्ग हितों को ध्यान में रखते हुए लाखों ओबीसी विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ मिला राज्य के प्रमुख शहरों में नवीन छात्रावासों का विस्तार किया गया। रमन सिंह सरकार द्वारा सशक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के जरिए ओबीसी सहित राज्य में स्वास्थ्य बीमा मुक्त इलाज आवास योजना और जन कल्याणकारी योजनाये लागू की गई। जिसका सीधा लाभ ओबीसी वर्ग को मिला भाजपा सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में भी ओबीसी वर्ग को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले इस बात की चिंता की विष्णु देव साइन की नेतृत्व वाली सरकार ने स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण को 50% तक बढ़ाया जिस पंचायत व शहरी निकायों में समाज का प्रतिनिधित्व ऐतिहासिक रूप से बड़ा

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, यह काल संकल्प से सिद्धि का कल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश की दशा और दिशा में व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है आज हमारा देश विश्व की चौथी की बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर ऊपरी है वहीं सामरिक दृष्टि से देश आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ी है आज हम स्वदेशी निर्मित हथियारों का राष्ट्रीय सुरक्षा में उपयोग करने के साथ ही साथ उनके निर्यात उनका निर्यात कर विदेशी मुद्रा अर्जित कर रहे हैं 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने इस दिशा में योजना बाद ढंग से केंद्र की सरकार कार्य कर रही है जिससे सफलता मिलना सुनिश्चित है, सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने संबोधित किया।

इनकी रही मौजूदगी

मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, प्रणव मरपच्ची, प्रेमचंद पटेल, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, भूपेन्द्र सवन्नी, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री खिलावन साहू, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जिला भाजपाध्यक्ष मोहत जायसवाल दीपक सिंह, कृष्णकुमार कौशिक,शैलेन्द्र यादव।

Next Story