Amar Jyoti Company Case: भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य पार्टी से निष्काषित, इस मामले में हुई कार्रवाई
भाजपा ने सूर्यकांत मौर्य को पार्टी से बाहर कर दिया है। उसकी सक्रिय सदस्यता भी खत्म कर दी गई है। बता दें कि सूर्यकांत मौर्य भाजपा की बरेली महानगर इकाई का महामंत्री था।

Amar Jyoti Company Case: बदायूं: उत्तरप्रदेश के बदायूं में अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के नाम से चिट्फंड कंपनी खोलकर निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। BJP नेता सूर्यकांत मौर्य और उनके भाई के खिलाफ बदायूं में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूर्यकांत मौर्य को पार्टी से बाहर कर दिया है। उसकी सक्रिय सदस्यता भी खत्म कर दी गई है। बता दें कि सूर्यकांत मौर्य भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बरेली महानगर इकाई का महामंत्री था।
भाजपा ने किया स्पष्ट
वहीं इस मामले में भाजपा बरेली महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि कतिपय कारणों से सूर्यकांत मौर्य को पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। उनकी सक्रिय सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि ठगी के मामले में सूर्यकांत मौर्य का नाम सामने आते ही भाजपा के स्थानीय और प्रदेश नेतृत्व ने उनसे दूरी बना ली थी। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी भ्रष्ट और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी नेता को संरक्षण नहीं देगी।
मोटे मुनाफे का लालच, फिर गायब
जानकारी के मुताबिक, शशिकांत मौर्य अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी के निदेशक और सूर्यकांत मौर्य इस कंपनी के एजेंट थे। जिनकी ओर से अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी संचालित की जा रही थी। इस कंपनी ने बरेली और बदायूं जिले में लगभग 15 हजार लोगों से मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया। लगभग 100 करोड़ रुपए लेकर ऑफिस बंद कर कंपनी के सभी संचालक फरार हो गए थे।
आवास-दफ्तर पर हंगामा
ठगी की भनक लगते ही निवेशकों ने जमकर हंगामा काटा था। निवेशकों ने निदेशकों के बरेली में कटरा चांद खां मोहल्ला में स्थित आवास और बदायूं स्थित दफ्तर पर जमकर हंगामा किया था। इस मामले में निवेशकों ने की ओर से कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य उनके भाई और एजेंट सूर्यकांत समेत अन्य के खिलाफ बदायूं कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। शुक्रवार को अधिवक्ताओं की ओर से एक और रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें कंपनी के निदेशकों समेत 9 लोगों को नामजद किया गया है।