Begin typing your search above and press return to search.

BJP MLA Tankram Verma Biography in Hindi: भाजपा विधायक टंकराम वर्मा का जीवन परिचय...

Tankram Verma Biography:– पहली बार विधायक निर्वाचित हुए पूर्व शिक्षक टंकराम वर्मा को भाजपा की सरकार में मंत्री बनाया गया है। उन्होंने बलौदा बाजार विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी को 14746 मतों से हराया है। खास बात यह है कि शासकीय सेवा के दौरान प्रतिनियुक्ति में टंकराम केंद्रीय मंत्री रमेश बैस के दस साल पीए रहें। फिर केदार कश्यप व अंत में दयाल दास बघेल के भी पीए रहें। 2017 में शासकीय सेवा से इस्तीफा दे राजनीति में आए और तिल्दा से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए।

BJP MLA Tankram Verma Biography in Hindi: भाजपा विधायक टंकराम वर्मा का जीवन परिचय...
X
By Gopal Rao

BJP Candidate Tankram Verma Biography in Hindi: टंकराम वर्मा को भाजपा की सरकार में विष्णुदेव साय के मंत्रीमंडल में मंत्री बनाया गया है। वे बलौदाबाजार–भाटापारा जिले की बलौदाबाजार विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं। कुर्मी समाज से आने वाले टंकराम वर्मा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी को 14746 मतों के अंतर से चुनाव हराया।

पहली बार विधायक चुने गए वर्मा को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है। उन्‍हें खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

61 वर्षीय टंकराम वर्मा के पिता का नाम स्व. सोनचंद वर्मा है। वे विष्णु वार्ड तुलसी नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले है। उनका मोबाइल नंबर 9669047292 हैं। उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुमा से सन 1979 में उत्तीर्ण किया है। बीए की डिग्री वर्ष 1982 में पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से ली है। एलएलबी वर्ष 1987 में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से किया है। एमए राजनीति शास्त्र वर्ष 1990 में पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से किया है। एमए समाजशास्त्र वर्ष 1992 में पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से किया है।

टंकराम वर्मा का विवाह किरण वर्मा के साथ हुआ है। टंकराम वर्मा पहले शासकीय शिक्षक थे। 2017 में उन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृती ले ली। उन्हें पेंशन से आय प्राप्त होती है। वही उनकी पत्नी भी शासकीय शिक्षिका हैं,जिन्हें वेतन प्राप्त होता है। वह सन 1993 से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। क्षेत्र में रामायण व भागवत कथा करवाने के नाम से टंकराम वर्मा को ख्याति मिली हुई है। वह चुनाव लड़ते समय बलौदा बाजार भाटापारा जिले के ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष भी थे। वे जिला पंचायत सदस्य रहने के साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनें। रायपुर ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी बने।

बलौदाबाजार विधानसभा में कुल 217310 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भाजपा के टंकराम वर्मा को 108381 वोट मिलें। कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी को 93635 वोट मिले। तीसरा स्थान बसपा के राजकुमार पात्रे को मिला। उन्हें 9719 वोट मिले। नोटा को 2510 वोट मिले। यहां कुल उम्मीदवार 11 थे।

टंकराम वर्मा को चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी का फायदा मिला। कुर्मी वोटरों के भी वोट टंकराम वर्मा को मिले। यहां छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के पिछली बार विधायक निर्वाचित हुए प्रमोद शर्मा ने भी भाजपा प्रवेश कर लिया था। इसका भी फायदा वर्मा को मिला।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story