BJP MLA Lalit Chandrakar Biography in Hindi: बीजेपी विधायक ललित चंद्राकर का जीवन परिचय...
MLA Lalit Chandrakar Biography:- ललित चंद्राकर भाजपा की टिकट पर दुर्ग जिले की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन में नंबर दो की पोजीशन में रहें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को 16642 वोट के अंतर से चुनाव हराया है। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में ललित चंद्रकार लंबे समय से सक्रिय हैं। वह पिछले तीन चुनावों से टिकट के दावेदारी करते आ रहे थे। वह वर्तमान में जिला भाजपा के महामंत्री हैं।
BJP MLA Lalit Chandrakar Biography in Hindi: भाजपा की टिकट पर दुर्ग जिले की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से ललित चंद्राकर विधायक निर्वाचित हुए है। उन्होंने सिटिंग विधायक व गृहमंत्री रहें कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 16642 मतों के अंतर से चुनाव हराया है।
49 वर्षीय ललित चंद्राकर के पिता का नाम स्व. अर्जुन सिंह चंद्राकार हैं। वे मोहन नगर गजानंद मंदिर रोड़ वार्ड क्रमांक 13 दुर्ग तहसील दुर्ग व जिला दुर्ग के रहने वाले है। उनका मोबाइल नंबर 9827162035 है। ललित चंद्राकर का विवाह मीनाक्षी चंद्राकर के साथ हुआ है। उनके दो पुत्र जिनमें 17 वर्षीय नमन चंद्राकर व 13 वर्षीय नयन चंद्राकर है। ललित चंद्राकर का पेशा कृषि है। इसके अलावा उन्हें व्यवसायिक किराया से आय प्राप्त होती है। उनकी पत्नी फुटकर विक्रेता है और फुटकर सामग्री विक्रय से उन्हें आय प्राप्त होती है। उन्होंने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल पदमनाभपुर जिला दुर्ग से ( माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल) से 1992 में उत्तीर्ण की है। बीकॉम स्नातक की परीक्षा पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से सन 2003 में उत्तीर्ण की है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कुर्मी मतदाताओं की अधिकता है। सामाजिक राजनीति में ललित चंद्राकर की खासी पकड़ है। क्षेत्र में भी वे लंबे समय से सक्रिय हैं। विधानसभा के हर गांव में उनकी पैठ है और उनके समर्थक हैं। वर्तमान में ललित चंद्राकर भाजपा संगठन में जिला महामंत्री के पद पर है। वे पिछले तीन विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी करते आ रहे हैं। पर उन्हें भाजपा ने पहली बार टिकट दे कर अपना प्रत्याशी बनाया था और वे पार्टी की उम्मीदों पर चुनाव जीत कर खरे उतरे
भाजपा के ललित चंद्राकर को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में 87175 (52.52%) वोट मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 70533 (42.5%)वोट मिले। अन्य सभी प्रत्याशियों को मिलाकर 8268 (4.29%) वोट मिले। नोटा को 1115 वोट मिले।
भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर पिछले 15 साल से सक्रिय थे। ग्रामीण क्षेत्र के तीज त्यौहार से लेकर खेल कूद में सक्रिय रहते और शिरकत करते थे। दो बार टिकट नहीं मिलने के बाद भी सक्रियता बनाए रखी और धैर्य नहीं खोया इसका लाभ मिला। ललित चंद्राकर जिला भाजपा महामंत्री के रूप में पार्टी संगठन में सक्रिय रहें। संगठन के तौर पर कार्यकर्ताओं के अलावा जनता में भी सक्रिय रहें और उन्हें मदद पहुंचाते रहें। पहले से सुनियोजित तैयारी के साथ ही व्यक्तिगत टीम व क्षेत्र में पकड़। उनकी यही सक्रियता जीत का आधार बनी।
प्रदेश के दिग्गज मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ यहां भाजपा ने कुर्मी समाज के नए व युवा चेहरे ललित चंद्राकर को मैदान में उतारा। जिससे भाजपा को कुर्मी समाज का वोट तो मिला ही। साथ ही साहू समाज की नाराजगी को भी भुना लिया। दूसरी ओर ताम्रध्वज साहू के परिवार के लोगों के अनावश्यक हस्तक्षेप से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष था ही क्षेत्र की जनता भी खासी नाराज थी। वे अपने खुद के साहू समाज को नहीं साध पाए जो उनकी हार का कारण बनी।