Begin typing your search above and press return to search.

बीजेपी नेता और जनपद सदस्य मारकंडे ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, लिखा, पार्टी द्वारा की जा रही उपेक्षा से आहत और हताश हूँ

By NPG News

दुर्ग, 29 अक्टूबर 2021। जनपद सदस्य पाटन बबलू खिलेश मारकंडे के भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की खबर आ रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मारकंडे का फोन भी नेटवर्क से बाहर बता रहा है।

पता चला है, मारकंडे ने इस्तीफे में लिखा है, मैं जनपद सदस्य पाटन क्षेत्र क्रमांक 12 बबलू खिलेश मारकंडे पाटन मध्य मंडल के मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू की उपेक्षा के कारण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पाटन मध्य मंडल क्षेत्र के सभी गांव में भाजपा कार्यक्रमों में लगातार मेरी उपेक्षा की जा रही थी साथ ही मेरे जनपद क्षेत्र के गांव पतोरा चुनकट्टा सेलूद के भाजपा सहित सेलुद के पंचायत सहित अन्य कार्यक्रमों में अतिथि बनाना तो दुर की बात कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती थी। इस कारण बहुत हताश होकर भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा दे रहा हूं । लगातार कार्यक्रमों की सूचना नहीं देने और कार्यक्रमों में शामिल नहीं करने की जानकारी दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी को सूचना देने के बाद भी कार्यक्रमों में सूचना नहीं दिया जा रहा था । इस कारण पूर्णतः हताश होकर मैं अनुसुचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। ग्राम के जनहित के मुद्दों को भी समाचार व सोशल मिडिया में उठाने पर भी विपक्ष की भुमिका निभाने की बजाय खदान व क्रेशर संचालको का पक्ष लिया जा रहा है। इस जनहित के मुद्दे को नहीं उठाने से गरीबों का घर खराब हो रहे है । मैं इस भावना व मंडल अध्यक्ष की लगातार उपेक्षा से आहत व मजबुर होकर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूँ। मैं बहुत दुखी मन से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। जनहित के मुद्दों को मैं हमेशा उठाने का प्रयास करता रहुँगा।

Next Story