Begin typing your search above and press return to search.

Amar Kishor kashyap Video Kand: BJP जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित, महिला के साथ वीडियो हुआ था वायरल

BJP जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित,  महिला के साथ वीडियो हुआ था वायरल
X
By Chitrsen Sahu

Amar Kishor kashyap Video Kand: गोंडा: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रांतीय नेतृत्व ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोंडा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यपक का एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ था, इसी मामले में भाजपा प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी की एकपक्षीय कार्रवाई

पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'मैने पहले ही कहा था पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह हमें मान्य होगा।' वहीं उन्होंने कहा कि 'पार्टी ने एकपक्षीय कार्रवाई की है, पार्टी को इसकी जांच करनी चाहिए और CCTV फुटेज जारी करने वाले पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।' अपने बयान में जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने पार्टी के कुछ नेताओं पर CCTV फुटेज वायरल करने के आरोप लगाते हुए उन लोगों को भी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

पार्टी पदाधिकारियों ने जताई थी नाराजगी

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रांतीय नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप से मामले में जवाब मांगा था, जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने 28 मई को जवाब भी दिया था। वहीं जब 7 जून को भाजपा जिला प्रभारी दौरे पर आए थे तो पार्टी पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद भाजपा जिला प्रभारी ने मामले की पूरी रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रांतीय नेतृत्व को सौंपी थी। इधर अब बुधवार कोे भाजपा प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

महिला को दे रहे थे सहारा

बता दें कि जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का वीडियो 12 अप्रैल को वायरल हुआ था। तब उन्होंने कहा था कि पार्टी की एक महिला को चक्कर आ गया था, जिसे वह सहारा दे रहे थे। वहीं महिला ने भी सामने आकर अमर किशोर कश्यप को अपना भाई बताते हुए गलत तरीके से वीडियो वायरल करने के मामले में मनकापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।





Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story