Begin typing your search above and press return to search.

BJP Candidate 2nd List: BJP की दूसरी लिस्ट फाइनल, 90 उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

BJP Candidate 2nd List: बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची फाइनल कर ली है. सोमवार को देर रात तक चली बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 90 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई.

BJP Candidate 2nd List: BJP की दूसरी लिस्ट फाइनल, 90 उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान
X
By Ragib Asim

BJP Candidate 2nd List: बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची फाइनल कर ली है. सोमवार को देर रात तक चली बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 90 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को हुई इस बैठक में 7 राज्यों से करीब 90 उम्मीदवारों के नाम का चयन किया गया है. इस बारे में पार्टी जल्द ही आधिकारिक घोषण करने वाली है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली सूची में लोकसभा की 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

बता दें कि सोमवार रात को हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रल्हाद जोशी शामिल हुए. इनके अलावा सांसद सुशील मोदी, सीआर पाटिल, नित्यानंद राय, हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्रीकांत शर्मा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, तेलंगाना के पार्टी अध्यक्ष किशन रेड्डी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक के पार्टी अध्यक्ष विजेंद्र येदियुरप्पा, बासवराज बोम्मई, कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात तक चली बैठक में गुजरात की बाकी 11 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई. इनमें से सात सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय किया गया. वहीं मध्य प्रदेश की बाकी पांच सीटों में से चार पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई. जबकि बैठक के दौरान कुछ राज्यों के उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी चर्चा की गई. इनमें महाराष्ट्र के 25, तेलंगाना की 8, हिमाचल की 4 और कर्नाटक की सभी 28 सीटें शामिल हैं.

पहली सूची में की थी 195 नामों की घोषणा

बता दें कि बीजेपी ने 2 मार्च (शनिवार) को 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की थी. इस सूची में उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. इसके साथ ही केरल की 12, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story