Begin typing your search above and press return to search.

Biography of Mansukh Mandaviya in Hindi: छत्‍तीसगढ़ भाजपा के चुनाव सह- प्रभारी मनसुख मांडविया का जीवन परिचय

Biography of Mansukh Mandaviya in Hindi:

Biography of Mansukh Mandaviya in Hindi: छत्‍तीसगढ़ भाजपा के चुनाव सह- प्रभारी मनसुख मांडविया का जीवन परिचय
X
By Sanjeet Kumar

एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा के सह- चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया का पूरा नाम मनसुख लक्ष्‍मणभाई मंडाविया है। उनका जन्‍म 1 जून 1972 को गुजरात के भावनगर जिला के होनल गांव के मध्‍यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था। यह गांव पालीताना तालुका में आता था। मंडाविया चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्‍कू में हुई, जबकि हाई स्‍कूल की की पढ़ाई उन्‍होंने सोनगढ़ गुरुकुल से की। उन्होंने पशु चिकित्सा लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर में सर्टिफिकेट कोर्स किया। भावनगर विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री प्राप्‍त की है।

मंडाविया 2002 में पहली बार पलिताना से विधायक चुने गए। 2012 में वे राज्‍यसभा पहुंचे और पहली बार 2018 तक राज्‍यसभा में रहे। इस बीच 2013 में उन्‍हें गुजरात बीजेपी का राज्य सचिव बनाया गया। 2015 में गुजरात ही पार्टी ने महासचिव बना दिया।

राज्‍यसभा सदस्‍य रहते 2016 में वे मोदी कैबिनेट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय और रसायन और उर्वरक मंत्रालय राज्य मंत्री बने। 2018 में जब वे फिर से राज्‍यसभा के लिए चुने गए तो फिर 2019 में उन्‍हें बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री की जिम्‍मेदारी मिली। 2021 में पीएम मोदी ने उन्‍हें केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री की जिम्‍मेदारी सौंपी, जो अब भी है।

मंडाविया ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से अपने सियासी पारी की शुरुआत की। 2012 में जब वे पहली बार राज्‍यसभा के सदस्‍य बने तब उनकी उम्र मात्र 38 वर्ष थी। गुजरात बीजेपी का महासिचव थे तब 2014 में उन्हें भाजपा के हाई-टेक और मेगा सदस्यता अभियान अभियान का गुजरात राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया था।



Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story