Begin typing your search above and press return to search.

बिहार में चाचा-भतीजों की सरकार, तेजस्वी के बाद तेज प्रताप भी बने मंत्री, शपथ से पहले छुए नीतीश चचा के पांव

बिहार में चाचा-भतीजों की सरकार, तेजस्वी के बाद तेज प्रताप भी बने मंत्री, शपथ से पहले छुए नीतीश चचा के पांव
X
By NPG News

पटना। बिहार में आज पांच मंत्रियों ने शपथ ली। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शपथ लिया था। आज के शपथ ग्रहण से स्पष्ट हो गया कि नीतीश मंत्रिमंडल में लालू यादव परिवार का दबदबा रहेगा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली।

हालांकि विभागों का बंटवारा अभी नही हुआ है। इसके लिए शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। तेज प्रताप यादव पूर्व में भी महागठबंधन की नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। शपथ लेने से पहले उन्होंने नीतीश कुमार के पैर छू कर आशीर्वाद लिए।

आज राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान के समक्ष राष्ट्रगान के साथ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जिसमे 11 जदयू,16 राजद, दो कांग्रेस औऱ एक हम विधायक के अलावा एक निर्दलीय ने शपथ ली। मतलब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा 31 मंत्री और होंगे। शपथ ग्रहण में सबसे पहले तेज प्रताप यादव, विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, आलोक मेहता, व आफाक आलम ने मंच पर पहुँच कर शपथ ली। इनके बाद मंच पर शपथ लेने के लिए अशोक चौधरी, श्रवन कुमार, लेसी सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, रामानंद यादव को बुलाया गया। तीसरी पाली में मदन साहनी, संजय ओझा, संतोष सुमन ललित यादव व संजीव कुमार ने शपथ ली। फिर चौथी पारी में शिला मंडल, प्रोफेसर चन्द्रशेखर,सुमित कुमार सिंह, समीर महासेठ व सुनील कुमार ने शपथ ली। फिर जमा खान, जयंत राज, अनिता देवी जितेंद्र राय व सुधाकर सिंह ने शपथ ली। शपथ ग्रहण की अंतिम पाली में इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिक सिंह, शहनवाज, आलम मुरारी गौतम, और मोहम्मद शमीम ने शपथ ली। सभी मंत्रियो ने शपथ ग्रहण के बाद नीतीश से मुलाकात की।

राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समाहरोह सम्पन्न हुआ। राबड़ी देवी के निवास से तेजस्वी यादव व राबड़ी देवी एक साथ शपथ ग्रहण में पहुँचे। शपथ ग्रहण की पहली कतार में राबड़ी देवी भी बैठी थी।

इस कोटे से इतने मंत्री:-

जदयू (11) - विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी, शीला कुमारी, सुनील कुमार,मोहम्मद जमा खान, जयंत राज

राजद (16)- तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद

कांग्रेस (2)- आफाक आलम, मुरारी गौतम

हम (1)- संतोष कुमार

निर्दलीय (1)- सुमित कुमार सिंह

Next Story